सरिया पुलिस की कार्रवाई: महिला से 10 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त

शेयर करें...

सारंगढ़-बिलाईगढ़// सरिया पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई।

Join WhatsApp Group Click Here

मुखबिर की सूचना पर छापा

12 सितंबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम बड़े आमाकोनी निवासी अमरीका मिरी (पति सेतकुमार मिरी, उम्र 35 वर्ष) अपने घर के कोला बाड़ी में अवैध कच्ची महुआ शराब रखकर बिक्री कर रही है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और 10 लीटर शराब से भरा सफेद प्लास्टिक का डिब्बा जब्त किया।

पुलिस ने अमरीका मिरी को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) और 59(क) के तहत कार्रवाई की। बाद में उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रमोद यादव के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक टीकाराम पटेल, आरक्षक श्रवण टंडन, राजकुमार साव, लक्ष्मी पटेल, महिला आरक्षक सविता यादव और अन्य स्टाफ का अहम योगदान रहा।

Scroll to Top