अवैध शराब पर सरिया पुलिस की कार्रवाई, महुआ शराब बेचने की तैयारी में आरोपी खैरगढ़ी में पकड़ाया..

शेयर करें...

सारंगढ़-बिलाईगढ़// जिले में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में सरिया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम खैरगढ़ी में दबिश देकर एक आरोपी को 30 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है। जब्त शराब की कीमत लगभग 6 हजार रुपए बताई गई है।

Join WhatsApp Group Click Here

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान गौतम चौहान पिता भुवनेश्वर चौहान (50 वर्ष), निवासी खैरगढ़ी, थाना सरिया के रूप में हुई है। आरोपी शराब को अवैध रूप से बिक्री करने के लिए रखा हुआ था। पुलिस ने उसके खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2), 59(क) के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में की गई। सरिया थाना प्रभारी प्रमोद यादव के नेतृत्व में पूरी टीम ने ऑपरेशन को अंजाम दिया। इसमें प्रधान आरक्षक टीकाराम पटेल, आरक्षक श्रवण टंडन, आरक्षक लक्ष्मी पटेल और महिला आरक्षक सविता यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Scroll to Top