सरिया पुलिस की कार्रवाई : 40 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ देवगांव का आरोपी गिरफ्तार..

शेयर करें...

सारंगढ़-बिलाईगढ़// थाना सरिया पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम देवगांव में छापा मारकर एक शराब कोचिया को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 40 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की, जिसकी कीमत लगभग 8 हजार रुपये बताई जा रही है।

Join WhatsApp Group Click Here

पुलिस को यह सफलता पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडे, उप पुलिस अधीक्षक अविनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में मिली। थाना प्रभारी प्रमोद यादव के नेतृत्व में टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई को अंजाम दिया।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि देवगांव निवासी बद्रीनाथ डनसेना (44 वर्ष) मणिकंचन सेठ के पास अवैध महुआ शराब बिक्री के लिए रखे हुए है। सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में 40 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई।

आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) और 59(क) के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रमोद यादव के साथ प्रआर मोहन गुप्ता, सत्यम मंडलोई, आर. राजेश नारंग, ताराचंद, रामकुमार पटेल और अन्य स्टाफ की अहम भूमिका रही। सरिया पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने साफ संकेत दिया है कि ऐसी गतिविधियों में लिप्त लोगों पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Scroll to Top