सरिया पुलिस की कार्रवाई : दो अलग-अलग प्रकरण में अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार..

शेयर करें...

सारंगढ़ -बिलाईगढ़// दो अलग अलग मामलों में सरिया पुलिस ने 22 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है।

Join WhatsApp Group Click Here

दरअसल, पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को थाना क्षेत्र में अवैध जुआ, सट्टा, शराब, मादक पदार्थ गांजा में संलिप्त व्यक्तियों के उपर कड़ी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था। इसी इसी के परिपालन में अति० पुलिस अधीक्षक एवं उप पुलिस अधीक्षक सारंगढ़ के कुशल मार्गदर्शन में मुखबीर की सुचना पर 02 अलग-अलग प्रकरणों में कुल 22 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ 02 आरोपीयों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है।

प्रकरण में दिनांक 14 अप्रैल 2025 को मुखबीर की सुचना पर ग्राम साल्हेओना-बांजीपाली मार्ग पर आरोपी देवानंद चौहान पिता स्व० चंदन चौहान उम्र 50 वर्ष साकिन साल्हेओना के कब्जा से 15 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती करीबन 3000 रू० एवं आरोपी राज सहीस पिता बलराम साहिस उम्र 32 वर्ष साकिन सरिया वार्ड क० 09 के कब्जा से 07 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती करीबन 1400 रु० को जप्त कर दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना सरिया में धारा 34(2), 59 (क) आबकारी एक्ट कायम कर मामला विवेचना में लिया गया और आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना सरिया के थाना प्रभारी स ०उ०नि० टीकाराम खटकर के नेतृत्व में स०उ०नि० सुमन कुमार चौहान, सावित्री कोराम, प्र०आर० टीकाराम पटेल, आरक्षक दिलीप स्नेही, ताराचंद गिरेन्द्र, रामकुमार पटेल, राजेश नारंग का सराहनीय योगदान रहा।

Scroll to Top