शेयर करें...
राजधानी रायपुर के रेड क्रॉस भवन में आयोजित छत्तीसगढ़ सीएससी स्टेट लेवल रिव्यु मीटिंग में प्रबंध निर्देशक एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीएससी ई- गवर्नेंस सर्विसेस इंडिया लिमिटेड) संजय कुमार राकेश सर के द्वारा मुंगेली जिला अंतर्गत पथरिया विकासखंड के नगर पंचायत सरगाँव स्थित कृषि संस्थान “सरगांव फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड” को एकबार पुनः एग्रीकल्चर के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सम्मानित किया गया. कंपनी के डायरेक्टर परमानंद साहू ने बताया कि हम किसान उत्पादक संगठन के माध्यम से अपने क्षेत्र के किसानों को कम लागत में उन्नत कृषि की तकनीक दे रहे है
और इफको नैनो यूरिया के प्रयोग करने हेतु समय समय पर ट्रेनिंग की व्यवस्था भी करवा रहें है. हमारे द्वारा किसानों को कीटनाशक दवाइयों के उचित प्रयोग और सही समय में उपयोग करना साथ ही पर्यावरण को प्रदुषण से बचाने का प्रयास किया जा रहा है. इस अवसर पर सीएससी स्टेट हेड सर मदन मोहन सर, जयनारायण पटेल सर एवं मुंगेली जिला प्रबंधक राहुल सोनी सर का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ. कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी जिलों से आये हुए सीएससी जिला प्रबंधक, डायरेक्टर रघु सिंह ठाकुर, अन्य जिलों से आए हुए किसान उत्पादक संगठन के डायरेक्टर्स, बैंकिंग की क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वीएलई साथियों सहित सीएसी रायपुर टीम के सभी स्टॉफ उपस्थित रहें.