शेयर करें...
सारंगढ़-बिलाईगढ़// साइबर अपराध के खिलाफ एक बार फिर सारंगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो अलग-अलग राज्यों में ऑनलाइन फ्रॉड के जरिए अवैध तरीके से करोड़ों रुपये की ठगी कर रहा था।
एसपी आंजनेय वार्ष्णेय, एएसपी निमिषा पांडेय और एसडीओपी स्नेहिल साहू के निर्देशन में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी कामिल हक की टीम ने यह कार्रवाई की।
पुलिस को अपराध क्रमांक- 247/2025 में मिले दस्तावेजों और साइबर सेल से मिली जानकारी के आधार पर एक बैंक खाते की जांच की गई। खाता संख्या 1016169667036, जो अमित कुमार (29 वर्ष), निवासी कोसीर, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के नाम पर है, उसमें संदेहास्पद लेन-देन पाए गए।
इस खाते में अब तक कुल ₹1,12,52,510.20 (एक करोड़ बारह लाख बावन हजार पांच सौ दस रुपये बीस पैसे) जमा हुए हैं। यह खाता साइबर फ्रॉड के लिए म्यूल अकाउंट के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था। जांच में सामने आया कि इस खाते के जरिये देश के विभिन्न राज्यों में कुल 36 ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायतें डायल 1930 पोर्टल पर दर्ज हैं।
पुलिस के अनुसार, आरोपीगण साइबर धोखाधड़ी से कमाई गई अवैध धनराशि को जानते-बूझते खाते में रखते थे और उसका उपयोग करते थे। इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 317(2), 317(4), 317(5), 111, और 3(5) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
- अमित कुमार पिता मुनीकृष्ण (29 वर्ष), निवासी कोसीर, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़
- अशोक कुमार खाण्डे पिता श्याम कुमार खाण्डे (36 वर्ष), निवासी नवागांव, जिला सक्ति
- कोमल प्रसाद पटेल पिता हेमलाल पटेल (26 वर्ष), निवासी ग्राम टेमर, जिला सक्ति
इन तीनों आरोपियों को दिनांक 29 मई 2025 को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
इस कार्रवाई में निरीक्षक कामिल हक के नेतृत्व में अरविंद सिंह, सोनसाय यादव, ओमचंद साहू, अमित खुटे, भुनेश्वर चंद्रा, योगेश कुर्रे, सुरेंद्र पटेल समेत पूरी पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।
यह कार्रवाई न केवल सायबर अपराधियों के लिए चेतावनी है, बल्कि आम जनता के लिए भी सतर्कता का संदेश देती है कि किसी अनजान लिंक, कॉल या स्कीम से जुड़े बैंक खातों से लेनदेन करने से पहले सतर्क रहें।