शेयर करें...
सारंगढ़-बिलाईगढ़ // शहर में बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुए सारंगढ़ पुलिस ने एक सराहनीय कदम उठाया है। रात के समय सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं की सुरक्षा और वाहन दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस ने उन्हें रिफ्लेक्टर बेल्ट पहनाए हैं, ताकि वाहन चालक उन्हें दूर से ही देख सकें और हादसों से बचा जा सके।
यह पहल पुलिस अधीक्षक आंजनये वार्ष्णेय के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमीशा पांडेय, डीएसपी मुख्यालय अविनाश मिश्रा और एसडीओपी स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में की गई। यातायात शाखा और कोतवाली पुलिस की टीम ने 27 अक्टूबर की रात शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घूमकर आवारा पशुओं को रिफ्लेक्टर बेल्ट पहनाए।
इस अभियान में समाजसेवी दीपांशु जैन (रायपुर) ने भी सहयोग किया। उनका कहना है कि यह छोटा कदम शहरवासियों की सुरक्षा में बड़ा योगदान दे सकता है, क्योंकि रात के समय सड़कों पर पशु अचानक आने से कई बार गंभीर दुर्घटनाएं हो जाती हैं।
सारंगढ़ पुलिस ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और शहर के सभी प्रमुख मार्गों पर घूमने वाले पशुओं को रिफ्लेक्टर बेल्ट पहनाए जाएंगे। पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि सड़क पर पशुओं को लावारिस न छोड़ें और यातायात नियमों का पालन करें।


