संतोष ने छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया – राहुल देव ,कलेक्टर

शेयर करें...

सरगांव – शिक्षक संतोष गुप्ता को राहुल देव कलेक्टर मुंगेली ने 13 मार्च को पूरे छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों की सायकिल यात्रा को हरीझंडी दिखाकर रवाना किया था। 17 दिनों में छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों की 2650 किलोमीटर की यात्रा तय करके आज 29 मार्च 23 को कलेक्टर मुंगेली राहुल देव के समक्ष समाप्त हुआ। इस अवसर पर आपने इन्हें स्मृति चिन्ह, शॉल ओढ़ाकर श्रीफल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि संतोष ने जिस तरह सायकल को प्रमोट किया है वह केवल मुंगेली ही नही पूरे छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है युवा उनसे प्रेरित होकर सायकल का अधिक से अधिक उपयोग कर अपनी ताकत का प्रयोग अपने विकास में करे। इस अवसर पर जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग मुंगेली के जिला खेल अधिकारी संजय पाल ने इस सायकल यात्रा को मुंगेली जिले के खेल प्रेमियों के लिए मिशाल बताया। उपस्थित जागेश्वरी वर्मा ने बधाई देते हुए कहा कि 17 दिन में छत्तीसगढ़ की सायकल यात्रा करना शिक्षक के लिए बहुत की सम्मान की बात है आपने पूरे राज्य में शिक्षा का प्रसार किया है इसके लिए जिले की ओर से शिक्षक संतोष गुप्ता को राज्यपाल पुरस्कार देने का अनुसंसा किया जाएगा।सायकल यात्रा के आज अंतिम दिवस मुंगेली जिले के सीमा मनियारी नदी के किनारे सल्फा गांव में स्वागत किया गया, संतोष गुप्ता को उनके पदस्थापना स्कूल प्राथमिक शाला सल्फा,प्राथमिक शाला सरगांव, बिदबिदा, पूर्व माध्यमिक शाला पड़ियाईन,बीईओ कार्यालय पथरिया, पूर्व माध्यमिक शाला/प्राथमिक शाला लौदा में स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मोहन लहरी,नारायणी कश्यप, सीमा कंवर,सती सोनी,निहारिका रामटेके,उमेंद् दास मानिकपुरी,शिव कौशिक, आनन्द तिवारी,मन्नू कर्माकर,काशीराम राजपूत, धर्मेंद्र मांडले,पीके यादव, ममता दर्शन,जलेश्वरी गेंदले,अशोक यादव,जावेद खान,शैलेश कुर्रे,नफीस खानम,कुलदीप नेगी, बैद्यनाथ तम्बोली,व्यासनारायन मनहर,प्रवीण कोशले,अजय कमल,मोतीलाल अनन्त,प्रभात बंजारे आदि उपस्थित रहे।

Join WhatsApp Group Click Here
Scroll to Top