सांसद खेल महोत्सव का हुआ शानदार आगाज, साल्हेओना क्लस्टर में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम..

शेयर करें...

सारंगढ़-बिलाईगढ़ // “फिट युवा, विकसित भारत” के संदेश के साथ सांसद खेल महोत्सव 2025 का कलस्टर स्तरीय आगाज साल्हेओना में जोश और उत्साह के माहौल में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय जवाहर नायक ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साल्हेओना के खेल मैदान में किया।

Join WhatsApp Group Click Here

उद्घाटन मैच कबड्डी प्रतियोगिता से हुआ, जिसमें ग्राम छेवारीपाली और बिलाईगढ़ (अ) की टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने मिला। पहला मैच बराबरी पर छूटा, जिसके बाद रीमैच कराया गया। इसमें छेवारीपाली की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बिलाईगढ़ (अ) को तीन अंकों से हराकर जीत दर्ज की।

तीन चरणों में होंगे मुकाबले

सांसद खेल महोत्सव तीन चरणों कलस्टर, जोन और विकासखंड में आयोजित किया जाएगा। पहले चरण में साल्हेओना कलस्टर के अंतर्गत नौ ग्राम पंचायतें साल्हेओना, गोबरसिंहा, मानिकपुर (बड़े), छेवारीपाली, बरगांव, बिलाईगढ़ (अ), कटंगपाली (अ), नौघटा और मारोदरहा शामिल हैं।

दस विधाओं में होंगे खेल आयोजन

महोत्सव में कुल दस प्रकार के खेल आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें एकल विधा में 100 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, गेड़ी दौड़, फुगड़ी और बैडमिंटन वहीं दलीय विधा में खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल और रस्साकशी शामिल हैं।

खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच देने का प्रयास : अजय जवाहर नायक

उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अजय जवाहर नायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से देशभर में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन हो रहा है। इसका उद्देश्य ग्रामीण और स्थानीय स्तर पर छिपी खेल प्रतिभाओं को पहचान देना और उन्हें राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का है। उन्होंने कहा कि यह महोत्सव गांव की गलियों से निकलने वाले खिलाड़ियों के लिए बड़ा मंच है।

मंच पर मुख्य अतिथि के साथ विशेष अतिथि के रूप में चूड़ामणि पटेल और राधामोहन पाणिग्राही उपस्थित रहे। इनके अलावा कार्यक्रम में मदन कुमारी सहिस, मुरलीधर पटेल, जयरतन पटेल, ईश्वर साहू, भुवन मालाकार, हितेश मालाकार, अरुण सिदार, प्रदीप पटेल, जयप्रकाश पटेल, नंदलाल पटेल, टीकाराम चौधरी, चंचला चौधरी सहित कई जनप्रतिनिधि, शिक्षक, महिला स्वसहायता समूह की पदाधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।

Scroll to Top