शेयर करें...
राजनांदगांव// मोहड़ गांव में मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब अवैध रेत खनन का विरोध कर रहे ग्रामीणों पर रेत माफिया ने गोली चला दी। इस हमले में दो ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और भारी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए हैं।
ग्रामीणों के विरोध पर माफिया ने खोया आपा
जानकारी के मुताबिक वार्ड क्रमांक 49 के मोहड़ गांव में कुछ लोग अवैध रेत खनन कर रहे थे। इसकी भनक लगते ही ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू किया और माफियाओं को रोकने की कोशिश की। इसी दौरान माफियाओं ने आपा खो दिया और सीधे गोली चला दी। गोली लगने से दो ग्रामीण घायल हो गए हैं। इनमें से एक की पहचान जितेंद्र साहू के रूप में हुई है।
ड्राइवर और जेसीबी ग्रामीणों के कब्जे में
गोली चलाने के बाद आरोपी माफिया मौके से फरार हो गए, लेकिन गांव के लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए घटनास्थल पर मौजूद ड्राइवर और जेसीबी को पकड़ लिया। इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां जुट गए और तनाव का माहौल बन गया।
मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन
घटना की खबर मिलते ही मोहड़ पुलिस और प्रशासनिक अमला तुरंत मौके पर पहुंचा। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने ड्राइवर और जेसीबी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं।
गांव में भारी पुलिस बल तैनात
स्थिति को देखते हुए मोहड़ गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति को रोका जा सके। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है और वे आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
टैग्स: #रेत_माफिया #राजनांदगांव_हिंसा #मोहड़_गांव #गोलाबारी #अवैध_खनन #छत्तीसगढ़_क्राइम #ग्रामीण_हमला #JCB_जब्त #Police_Action #BreakingNews