रेत माफिया की रातों की उड़ी नींद ; एक ही रात में 87 वाहन जब्त, 4200 घन मीटर रेत का अवैध भंडारण उजागर..

शेयर करें...

जांजगीर-चांपा// जिले में रेत माफियाओं के खिलाफ प्रशासन ने ऐसा तांडव मचाया कि लोग कहने लगे — जांजगीर में उतरा है विष्णु का सुदर्शन! 10 घंटे की इस तूफानी कार्रवाई में पुलिस, खनिज विभाग और राजस्व अमले ने मिलकर रेत माफिया की कमर तोड़ दी। कुल 87 वाहन जब्त किए गए, जिनमें 77 ट्रैक्टर, 9 हाईवा और 1 JCB शामिल हैं।

Join WhatsApp Group Click Here

इस संयुक्त छापेमारी ने जिलेभर के रेत माफियाओं में हड़कंप मचा दिया है। ग्राम भादा में 4200 घन मीटर रेत के अवैध भंडारण का खुलासा हुआ, जिस पर विधिवत कार्रवाई की गई है।

ऐसे रची गई थी रणनीति

जिले में अवैध रेत परिवहन को रोकने के लिए प्रशासन ने 9 टीमें तैयार की थीं। इन टीमों में शामिल थे — SDM, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी और खनिज विभाग के अधिकारी। हर टीम को अलग-अलग इलाकों में तैनात कर पूरे जिले में सघन जांच और छापेमारी की गई।

सीमाओं पर सख्ती, चारों तरफ नाकेबंदी

जिले की सीमाओं पर — कोरबा, शक्ति, बलौदाबाजार और बिलासपुर की ओर नाकेबंदी की गई थी, जिससे अवैध रेत परिवहन करने वालों की एक भी गाड़ी जिले से बाहर न जा सके। पकड़े गए वाहनों और भंडारण के खिलाफ कार्यवाही छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 के नियम 71(5) और खान एवं खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21(5) के अंतर्गत की जा रही है।

कड़ी निगरानी और तेज एक्शन का नेतृत्व

इस पूरी कार्यवाही का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप ने किया। उनके नेतृत्व में पुलिस, राजस्व और खनिज विभाग की संयुक्त टीमों ने बिना रुके 10 घंटे तक पूरे जिले में छापेमारी की और रेत माफियाओं की नींव हिला दी। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि रेत की अवैध खुदाई, परिवहन और भंडारण करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। भविष्य में भी इसी तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।


#Tags:

#जांजगीरचांपा #रेतमाफिया #रेतकार्रवाई #खनिजविभाग #पुलिसएक्शन #सुदर्शनकार्रवाई #अवैधरखान #BreakingNews #LocalNews #छत्तीसगढ़न्यूज

Scroll to Top