रेत माफिया का फिर से आतंक : मीडियाकर्मी पर किया जानलेवा हमला, जान बचाकर भागा पटवारी, कानून व्यवस्था पर उठा सवाल..

शेयर करें...

बालोद// छत्तीसगढ़ में रेत माफियाओं का आतंक खत्म होने का नाम ही नही ले रहा है। बलरामपुर के बाद अब बालोद जिले में रेत माफिया के गुर्गो ने राजस्व टीम के सामने ही पत्रकार पर जानलेवा हमला कर जान से मारने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि रेत के अवैध भंडारण की शिकायत के बाद राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी। जिसका कव्हरेज करने के दौरान रेत माफिया के गुर्गो ने मीडिया कर्मी पर राॅड से हमला कर उस पर हाईवा चढ़ाने की कोशिश की। उधर इस घटना के बाद पटवारी ने किसी तरह मौके से भागकर अपनी जान बचायी।

Join WhatsApp Group Click Here

रेत माफियाओं के आतंक का ये पूरा मामला बालोद जिला के पुरुर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि यहां स्थानीय नदियों से रेत तस्कर अवैध रूप से रेत का खनन कर बड़ी मात्रा में भंडारण कर रहे है। रेत के अवैध भंडार की शिकायत गुरुर तहसील में हुई थी। शिकायत के आधार पर मंगलवार शाम पटवारी डोमेंद्र मंडावी जांच के लिए मौके पर पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि राजस्व विभाग की टीम के मौके पर पहुचने पर कवरेज के लिए मीडियाकर्मी भी पहुंच गये। मीडियाकर्मियों को देखने के बाद रेत का भंडारण करने वाले और उनके गुर्गे नाराज हो गये। मीडियाकर्मी मौके पर रेत के भंडारण के संबंध में पक्ष लेने की कोशिश कर रहे थे।

जिससे नाराज होकर उनके साथ विवाद करने के बाद जमकर मारपीट कर दी गयी। इस दौरान हालात बिगड़ते देख और पत्रकारों के साथ मारपीट की घटना के बाद पटवारी सहित सभी लोग मौके से जान बचाकर भाग गये। उधर इस घटना में स्थानीय मीडियाकर्मी कृष्णा गंजीर को गंभीर हालात में धमतरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित शख्स ने आरोपियों पर जानलेवा हमला और हाईवा से कुचलने की कोशिश करने का गंभीर आरोप लगाया है। वहीं इस घटना की जानकारी के बाद पुलिस हरकत में आयी। आनन फानन में पुलिस ने मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बाकी फरार आरोपियों की तलाश सरगर्मी से की जा रही है।

मारपीट देखने के बाद जान बचाकर भागा पटवारी

रेत के भंडारण की जांच करने पहुंचे पटवारी डोमेन्द्र मंडावी ने बताया कि उन्हे एसडीएम और तहसीलदार ने जांच का निर्देश दिया था। अधिकारियों ने रेत भंडारण का जांच प्रतिवेदन तैयार करने कहा गया था। राजस्व विभाग की टीम मौके पर अपनी कार्रवाई कर रही थी। तभी एकाएक मीडियाकर्मी को वहां मारते देख वह हड़बड़ा गया। पटवारी ने बताया कि माहौल बिगड़ने के बाद किसी तरह उसने वहां से भाग कर अपनी जान बचायी। पटवारी ने बताया कि वहां से निकलने के बाद उसने तुरंत थाना पहुंचकर इस घटना की जानकारी पुलिस को देने के साथ ही अपने उच्च अधिकारियों को दी।

कानून व्यवस्था पर उठने लगा सवाल

बालोद जिले में मीडियाकर्मी पर हुए जानलेवा हमले की घटना के बाद एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगा है। घटना के बाद आनन फानन में पुलिस ने इस वारदात में शामिल आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर गिरफ्तारी की गयी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में शामिल उमेश्‍वर उर्फ ओमू साहू, रविकांत साहू न‍िवासी गुरूर एवं उसके अन्य 7-8 साथियों के खिलाफ BNS की धारा 109, 190, 191(2), 191(3), 296, 351(2) के तहत केस दर्ज किया गया है। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है, कुछ की तलाश जारी है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

Scroll to Top