शेयर करें...
सारंगढ़-बिलाईगढ़// पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर बरमकेला थाना क्षेत्र के शहीद जवान सुभाष बेहरा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। थाना प्रभारी अजीत बेक अपने दल-बल के साथ ग्राम सण्डा पहुंचे और शहीद के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने परिवार के कुशल-क्षेम की जानकारी ली और शहीद के त्याग को नमन किया।
थाना प्रभारी ने कहा कि शहीदों का योगदान देश की अमूल्य धरोहर है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनका बलिदान आने वाली पीढ़ियों को कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्रसेवा की प्रेरणा देता रहेगा। पुलिस अधिकारियों ने इस मौके पर शहीद सुभाष बेहरा के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें याद किया।
बता दें कि शहीद सुभाष बेहरा, पिता पालू राम बेहरा, वर्ष 2009 में राजनांदगांव जिले के मदनवाड़ा जंगल में नक्सलियों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे। उनकी शहादत ने पूरे प्रदेश को गर्व से भर दिया था।
बरमकेला पुलिस द्वारा किए गए इस स्नेहपूर्ण पहल से शहीद परिवार भावुक हो उठा। परिजनों ने पुलिस विभाग को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे अवसर यह अहसास दिलाते हैं कि सुभाष आज भी सबके दिलों में जिंदा हैं।


