सालासर इंटरप्राइजेज मिनरल्स सील, ग्रामीणों की शिकायत पर खनिज विभाग की टूटी नींद..

शेयर करें...

सारंगढ़-बिलाईगढ़, बरमकेला// साल्हेओना गांव में स्थित सालासर इंटरप्राइजेज मिनरल्स को अनियमितताओं के चलते खनिज और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने सील कर दिया। ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से इस संस्थान के खिलाफ शिकायत की जा रही थी, लेकिन विभाग लगातार चुप्पी साधे बैठा था। आखिरकार सुशासन तिहार के दौरान समाधान पेटी में फिर से शिकायत डाली गई, तब कहीं जाकर खनिज विभाग हरकत में आया और बुधवार को जांच टीम मौके पर पहुंची।

Join WhatsApp Group Click Here

जांच में यह सामने आया कि संस्थान ने जो क्रशर लगाने की मंजूरी ग्राम साल्हेओना में ली थी, उसे नियमों के खिलाफ जाकर ग्राम बिलाईगढ़ ‘अ’ में स्थापित किया गया था। इसके अलावा, स्वीकृत भंडारण क्षेत्र से बाहर 400 मैट्रिक टन बोल्डर और 600 मैट्रिक टन 6 एमएम स्टोन चिप्स अवैध रूप से जमा पाया गया, जो खनिज नियमों का खुला उल्लंघन है। विभाग की टीम ने मौके पर ही संस्थान को सील कर दिया और तीन दिनों में जवाब मांगा है।

गौरतलब है कि इस संस्थान की शिकायतें पिछले साल से मिल रही थीं, लेकिन खनिज विभाग ने कार्रवाई करने में अनावश्यक देरी की। विभाग की इस लापरवाही से संस्थान का हौसला बढ़ता गया और अवैध कार्य खुलेआम चलता रहा। अब जब मामला जन शिकायत और सुशासन तिहार के जरिए कलेक्टर तक पहुंचा, तब जाकर विभाग ने कदम उठाया।

इसी दौरान एनजीटी की एक टीम भी साल्हेओना स्थित रायगढ़ मिनरल्स की डोलोमाइट खदान की जांच के लिए पहुंची थी, लेकिन खदान में पानी भराव के चलते जांच अधूरी रह गई। इस कार्रवाई के बाद इलाके के बाकी क्रशर संचालकों में भी हलचल मच गई है, और ग्रामीणों को उम्मीद है कि अब बाकी अवैध गतिविधियों पर भी नकेल कसी जाएगी।

Scroll to Top