युवक के साथ मारपीट कर 50 हजार रुपए लूटे, फिर फरार हो गए थे बदमाश, अब चढ़े पुलिस के हत्थे, जेल दाखिल..

शेयर करें...
  • थाना मुंगेली के द्वारा आरोपी 01. जयराज उर्फ जय सोनी एवं 02. आशीष शिवारे को किया गया गिरफ्तार। आरोपियों के कब्जे से लूट की रकम 27500/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्‍त मेस्ट्रो स्कूटी की गई जप्त..
  • आरोपियों के विरूद्ध थाना मुंगेली में अपराध क्रमांक 220/2023 धारा 394, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध..

Join WhatsApp Group Click Here

मुंगेली/ जिले में अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है और पुलिस विभाग भी इनके रोकथाम के लिए लगा हुआ है। इसी कड़ी में जिले के कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों द्वारा दिनदहाड़े मारपीट और लूट को घटना को अंजाम दे दिया गया। लेकिन गनीमत की बात यह रही कि पुलिस ने जल्द ही बदमाशों को धर दबोचा और और उनको उसके अंजाम तक पहुंचा दिया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 30.05.2023 को प्रार्थी विक्रम यादव ने थाना मुंगेली में रिपोट दर्ज कराया कि, दिनांक 29.05.2023 को समूह का पैसा जमा करने हेतु लोरमी से मुंगेली आते समय करीब 11ः30 बजे कोदवाबानी रोड, सांई पेट्रोल पंप के पास मेस्ट्रो स्कूटी में सवार दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मुझे रोकवाकर मेरे साथ मारपीट करते हुए डिक्की में रखे 50000/- रूपये को लूट कर भाग गए। वही मामले की गंभीरता को समझते हुए थाना मुंगेली में अपराध क्रमांक 220/2023 धारा 394, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं पता तलाश शुरू किया गया ।

विवेचना के दौरान साईबर सेल के विश्लेषण एवं मुखबिरों की सूचना से घटना कारित करने वाले दो आरोपियों 01. जयराज उर्फ जय सोनी एवं 02. आशीष शिवारे को गिरफ्तार कर आरोपी जयराज सोनी के कब्जे से लूट की रकम 17500/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त स्कूटी मेस्ट्रो क्रमांक सीजी-28, बी-7056 तथा आरोपी आशीष शिवारे के कब्जे से लूट की रकम 10000/- रूपये जप्त कर दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

वही प्रकरण की विवेचना एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक आलोक सुबोध, प्रधान आरक्षक प्रमोद वर्मा, प्रकाश साहू, गिरीराज पहिरहार, विकास ठाकुर, एवं साईबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Scroll to Top