राष्ट्रीय राजमार्ग 130 बी में सारंगढ़ से बलौदाबाजार तक चल रहा सड़क, कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के निर्देश का हुआ असर..

शेयर करें...

सारंगढ़-बिलाईगढ़// कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को दिए निर्देश का असर सड़क पर दिखने लगा है। राष्ट्रीय राजमार्ग 130 बी में सारंगढ़ से बलौदाबाजार तक चल रहा सड़क मरम्मत कार्य चल रहा है।

Join WhatsApp Group Click Here

इसी क्रम में सारंगढ़ के रानीसागर के पास के गड्ढे की भरपाई सड़क मरम्मत से हुई है। इससे नागरिकों को आवागमन में सुविधा हुआ है। उल्लेयूखनीय है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 130 बी में 86 किमी से 186 किमी तक ठेकेदार सुरेन्द्र छाबड़ा द्वारा बलौदाबाजार, कसडोल, बिलाईगढ़, सारंगढ़ तक सड़क मरम्मत कार्य किया जा रहा है।

Scroll to Top