शेयर करें...
रायगढ़// रायगढ़ का नगर निगम ऑडिटोरियम, पंजरी प्लांट एक खास मौके का गवाह बना। मिशन उत्कर्ष–छू लो आसमान योजना के अंतर्गत कैरियर काउंसलिंग सेमिनार और यूपीएससी 2025 बैच के छत्तीसगढ़ के सफल अभ्यर्थियों का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी, जिन्होंने युवाओं को न केवल अपने जीवन से जुड़ी प्रेरक बातें बताईं, बल्कि उन्हें करियर की सही दिशा के लिए ज़रूरी सुझाव भी दिए।
“हर परीक्षा जीवन से बड़ी नहीं होती”
ओपी चौधरी ने युवाओं से संवाद करते हुए कहा, “हमें अपने पैशन को पहचानना होगा, उसमें गहराई से जानकारी जुटानी होगी और फिर पूरी प्रतिबद्धता के साथ मेहनत करनी होगी।” उन्होंने कहा कि आज के दौर में करियर के रास्ते सिर्फ सरकारी नौकरियों तक सीमित नहीं हैं। भारत की तेज़ी से बढ़ती इकोनॉमी में ढेरों विकल्प मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा में असफलता को दिल से न लगाएं, बल्कि उससे सीख लें। जीवन की सबसे बड़ी परीक्षा खुद जीवन है, इससे बड़ा कुछ नहीं।
उन्होंने युवाओं को सलाह दी कि सिर्फ एक प्लान पर निर्भर न रहें—हमेशा प्लान A के साथ प्लान B और C भी तैयार रखें। साथ ही छात्रों को आत्मविश्लेषण करने और खुद पर भरोसा बनाए रखने की बात भी कही।
अपने संघर्ष की कहानी से किया प्रेरित
वित्त मंत्री ने यूपीएससी की तैयारी के दौरान अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए बताया कि कैसे ग्रामीण परिवेश में सीमित संसाधनों के बीच उन्होंने खुद पर विश्वास रखा और अपनी कमियों पर काम किया। उन्होंने कहा, “ग्रामीण छात्र भी यूपीएससी जैसी परीक्षाओं में सफल हो सकते हैं, मैं खुद इसका उदाहरण हूं।”
उन्होंने यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा में सफलता के लिए पांच बेहद जरूरी बिंदुओं की ओर ध्यान दिलाया:
- भाषा पर पकड़
- देश-दुनिया की जानकारी (करंट अफेयर्स)
- उत्तर लेखन की कला और गति
- बोलने और अपने विचार रखने की क्षमता
- आत्मविश्वास और निरंतर अभ्यास
बड़ा ऐलान: प्रीलिम्स पास करने वालों को 40 हजार की सहायता
रायगढ़ क्षेत्र के विद्यार्थियों को बड़ी सौगात देते हुए ओपी चौधरी ने ऐलान किया कि रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र के जो भी छात्र यूपीएससी या सीजीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा पास करेंगे, उन्हें उनकी स्वेच्छानुदान निधि से ₹40,000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह घोषणा सुनकर ऑडिटोरियम में बैठे छात्र-छात्राएं बेहद उत्साहित नजर आए।
सफल प्रतिभागियों ने साझा किए अनुभव
कार्यक्रम की खास बात यह रही कि यूपीएससी 2024-25 में सफल हुए छत्तीसगढ़ के छह प्रतिभागी मंच पर मौजूद थे, जिन्होंने अपनी तैयारी, चुनौतियां और सफलता के अनुभव विद्यार्थियों के साथ साझा किए।
- पूर्वा अग्रवाल (रायपुर) ने कहा कि बेटियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें, आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे हैं।
- अंकित धवानी (राजिम) ने कहा कि तनाव को कंट्रोल में रखें, लगातार प्रयास करते रहें, सफलता जरूर मिलेगी।
- मानषी जैन (जगदलपुर) ने कहा कि संसाधनों की कमी के बावजूद अवसर तलाशने चाहिए और सोशल मीडिया का उपयोग सकारात्मक रूप में करना चाहिए।
- केशव गर्ग (अम्बिकापुर) ने रणनीतिक तैयारी और विषय की गहन समझ पर ज़ोर दिया।
- आर्यमन ने कहा कि यदि समाज को बदलने की चाह है, तो आप खुद को हर परिस्थिति में तैयार पाएंगे।
- टेशुकान्त वर्मा ने हिंदी मीडियम के छात्रों के आत्मविश्वास को बनाए रखने की बात कही और कहा कि भाषा बाधा नहीं है, सोच और दृष्टिकोण मायने रखते हैं।
प्रशासनिक अधिकारियों ने भी बांटी अपनी सीख
कार्यशाला में रायगढ़ के कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, एसपी दिव्यांग पटेल, जिला पंचायत के सीईओ जितेन्द्र यादव और सीएसपी आकाश शुक्ला भी मौजूद रहे। इन्होंने भी छात्रों के सवालों के जवाब दिए और अपनी खुद की यूपीएससी यात्रा और अनुभव साझा किए।
विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा से भरा रहा दिन
इस प्रेरणादायक कार्यक्रम में जहां एक ओर प्रशासनिक अधिकारियों और सफल छात्रों ने मार्गदर्शन किया, वहीं दूसरी ओर विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह और जिज्ञासा के साथ इसमें भाग लिया। कई छात्रों ने कहा कि इस कार्यक्रम ने उन्हें अपने लक्ष्य को लेकर और अधिक स्पष्टता और मोटिवेशन दिया है।
कार्यक्रम के अंत में ओपी चौधरी ने कहा,
“आप ऐसा लक्ष्य बनाएं कि अगले 10 साल में आपका हस्ताक्षर आपका ऑटोग्राफ बन जाए।”
इस पंक्ति ने हर छात्र के दिल में एक सपना जगा दिया—एक नई शुरुआत की उम्मीद।
#Tags:
#RaigarhNews #CareerCounseling2025 #UPSC2025Success #OPChaudharyMotivation #MissionUtkarsh #CGTopperTalks #StudentInspiration #UPSCPreparationTips #RuralSuccessStory #YouthMotivation #CareerPlanning #छत्तीसगढ़_यूपीएससी