शेयर करें...
सारंगढ़ बिलाईगढ़// जिले के बरमकेला ब्लॉक अंतर्गत शासकीय माध्यमिक विद्यालय धोबनीपाली में पदस्थ प्रधान पाठक एवं शैक्षिक समन्वयक (संकुल मानिकपुर बड़े) नरेन्द्र सिंह नायक के सेवानिवृत्त होने पर साल्हेओना एवं मानिकपुर संकुल के शालेय परिवार की ओर से धोबनीपाली विद्यालय प्रांगण में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में नरेन्द्र सिंह नायक को साल, श्रीफल, अंगवस्त्र, फूलमाला और स्मृति चिन्ह भेंट कर भावपूर्ण विदाई दी गई। विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत और विदाई गीत प्रस्तुत कर माहौल को भावुक कर दिया। कई विद्यार्थियों और शिक्षकों की आंखें नम हो गईं।
पूर्व मंडल महामंत्री राधामोहन पाणिग्राही और चूड़ामणि पटेल हुए भावुक
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी सरिया मंडल के पूर्व महामंत्री राधामोहन पाणिग्राही ने कहा, “मेरे प्रारंभिक शिक्षा के मार्गदर्शक गुरु नरेन्द्र सिंह नायक की विदाई में शामिल होना मेरे लिए बेहद भावुक क्षण है। आप बाहर से कठोर जरूर दिखते थे लेकिन अंदर से अत्यंत कोमल और अनुशासित व्यक्ति हैं।” उन्होंने नायक को समयबद्धता और कर्तव्यनिष्ठा का प्रतीक बताया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी सरिया मंडल के पूर्व महामंत्री चूड़ामणि पटेल ने भी मंच से अपने विचार रखते हुए कहा कि नायक जैसे शिक्षक शिक्षा व्यवस्था की रीढ़ होते हैं, जिन्होंने पूरी सेवा अवधि में कभी सिद्धांतों से समझौता नहीं किया।
संकुल प्रभारी और अन्य शिक्षकों ने की सराहना
कार्यक्रम की अध्यक्षता संकुल प्रभारी एवं प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साल्हेओना धर्मपाल पटेल ने की। शैक्षिक समन्वयक मोहन पटेल, शासकीय प्राथमिक शाला डीपापारा के प्रधान पाठक भगवान प्रसाद देवांगन, नवनियुक्त शैक्षिक समन्वयक एवं प्रधान पाठक रामशीला बरिहा ने कहा कि एक शिक्षक कभी पूरी तरह से सेवानिवृत्त नहीं होता। वह जीवन भर अपने ज्ञान और अनुभव से समाज का मार्गदर्शन करता रहता है।
अतिथियों में तेजप्यारी सिदार (सरपंच), शौकीलाल सहिस (सरपंच प्रतिनिधि), प्रदीप पटेल (उपसरपंच), विद्यालय अध्यक्ष मोहन पटेल, प्राथमिक शाला अध्यक्ष सुरूजकुमारी कोड़ाकू, सेवानिवृत्त शिक्षक कुसुमकुमार पटेल, सामाजिक कार्यकर्ता चंचला चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, शिक्षक और स्थानीय नागरिक शामिल रहे।
कार्यक्रम का संचालन सहायक शिक्षक रमेश कुमार मालाकार ने किया, जबकि स्वास्तिवाचन का पाठन शासकीय माध्यमिक विद्यालय बिलाईगढ़ (अ) के प्रधान पाठक डमरूधर सिदार ने किया।