शेयर करें...
Share this News
कोरबा/पाली : नवीन शासकीय महाविद्यालय पाली में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर आई पी देवागन अपने 40 वर्ष के दायित्व के पश्चात शासकीय सेवा से सेवा निवृत्त हो गयें। उनकी विदाई समारोह महाविद्यालय में गरिमा पूर्ण से मनाया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पूष्प राज लाजरस जी ने उनके सेवा कार्य की भूरि भूरि प्रशांसा करते हूए उन्हें बधाई और शुभकामनाएँ प्रदान किया। टी आर कश्यप जी ने उनकी कर्तव्य निष्ठा और सेवा भावना की तारीफ किया। डॉ शेख तस्लीम अहमद ने उनकी विद्वता और ज्ञान को अतुलनीय बताया।
डॉ कविता ठक्कर ने उनकी अनुशासन को सभी को प्रेरित करने वाला कहा। हर्ष पान्डेय ने उनकी सरलता, सहजता की प्रशंसा करते हुए उन्हें अजातशत्रु कहा। इस विदाई समारोह में देवागन जी के परिवार के लोग भी सम्मिलित हुए। इस विदाई समारोह में वर्षा लकरा, डॉ जुही देवागन, एस के खान्डेकर, प्रियकां राठौर, जितेंद्र शुक्ला सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक और कर्मचारी गण उपस्थित थे।