माइक्रो फाइनेंस कंपनी में धोखाधड़ी का आरोपी रेशम लाल सेठ गिरफ्तार, सरिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई..

शेयर करें...

सारंगढ़-बिलाईगढ़// लंबे समय से फरार चल रहे धोखाधड़ी के आरोपी को आखिरकार सरिया पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपी का नाम रेशम लाल सेठ पिता जोहन लाल सेठ, उम्र 27 वर्ष, निवासी दुलारपाली थाना सरायपाली जिला महासमुंद है।

Join WhatsApp Group Click Here

पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देश पर जिलेभर के थाना और चौकी प्रभारियों को फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए गए थे। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पाण्डेय, उप पुलिस अधीक्षक अविनाश मिश्रा के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी प्रमोद यादव के नेतृत्व में सरिया पुलिस को यह सफलता मिली।

मामले का पूरा विवरण
9 मार्च 2024 को स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस लिमिटेड के शाखा प्रबंधक लक्ष्मी नारायण सिदार ने थाना सरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के कर्मचारी रेशम लाल सेठ और जगन्नाथ नायक ने ग्राहकों से लोन की किश्त की राशि वसूली, लेकिन वह रकम कंपनी में जमा न करके अपने पास रख ली। दोनों ने मिलकर करीब 15 ग्राहकों से वसूले गए 3,22,052 रुपये गबन कर भागने की योजना बनाई।

इस शिकायत पर थाना सरिया में अपराध क्रमांक 51/2024 धारा 420, 409, 34 भादवि के तहत केस दर्ज किया गया था। केस दर्ज होने के बाद से दोनों आरोपी फरार थे। पुलिस ने पहले आरोपी जगन्नाथ नायक को 31 जुलाई 2025 को मुंबई से गिरफ्तार कर जेल भेजा था। वहीं दूसरा आरोपी रेशम लाल सेठ अपने गांव दुलारपाली में छिपा हुआ था।

पुलिस टीम ने दबिश देकर उसे पकड़ा और पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। आज 19 अगस्त 2025 को उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रमोद यादव, एएसआई मोतीलाल डनसेना, प्रधान आरक्षक अनिल साहू, सुरेंद्र सिदार, आरक्षक दिगंबर पटेल, छतराम और साइबर सेल प्रभारी रामकुमार मानिकपुरी समेत उनकी टीम की अहम भूमिका रही।

Scroll to Top