सारंगढ़-बिलाईगढ़ में शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण सफल, शिक्षकों को नए स्कूलों में किया गया पदस्थ..

शेयर करें...

सारंगढ़-बिलाईगढ़// जिले में शिक्षकों की भारी कमी और असमान पदस्थापना को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देश पर शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न किया गया। कलेक्टर संजय कन्नौजे ने प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी।

Join WhatsApp Group Click Here

कलेक्टर ने कहा कि इस प्रक्रिया में निष्पक्षता और पारदर्शिता का पूरा ध्यान रखा गया। उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि बिलाईगढ़ के खपरीडीह प्राथमिक स्कूल में 137 छात्र थे, लेकिन केवल 1 शिक्षक कार्यरत था। वहीं सलोनीकला स्कूल में 49 बच्चों पर 7 शिक्षक पदस्थ थे। अब खपरीडीह में 6 और सलोनीकला में 3 शिक्षक युक्तियुक्तकरण के बाद पदस्थ किए गए हैं।

इसी तरह राजापारा स्कूल में केवल 2 छात्र थे लेकिन 6 शिक्षक पदस्थ थे। अब इस स्कूल को मर्ज कर अन्य शिक्षकों को जरूरतमंद स्कूलों में भेजा गया है। हाईस्कूल कोसीर में 175 बच्चों पर 1 शिक्षक था, जहां अब 2 व्याख्याताओं की पदस्थापना की गई है।

बरमकेला ब्लॉक के सात स्कूल – खैरट, ह‌ट्टापाली, राजपुर, बीजामाल, कटंगपाली, गौरडीह और डूमरपाली – में पिछले तीन सालों से शिक्षक नहीं थे। अब इन सभी स्कूलों में दो-दो शिक्षक नियुक्त किए गए हैं।

वीडियोग्राफी से हुई निगरानी

जिला पंचायत सीईओ इंद्रजीत बर्मन ने बताया कि पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई है ताकि पारदर्शिता बनी रहे। उनका कहना है कि इस कदम से शिक्षा की गुणवत्ता में ठोस सुधार होगा।

394 प्राथमिक शिक्षक, 69 व्याख्याता हुए पुनर्पदस्थ

जिला शिक्षा अधिकारी एलपी पटेल ने जानकारी दी कि 394 प्राथमिक शिक्षकों को सुदूर, शिक्षकविहीन और एकल शिक्षक स्कूलों में भेजा गया है। साथ ही 69 व्याख्याताओं, 61 मिडिल स्कूल शिक्षकों और 14 मिडिल ट्रायबल स्कूल शिक्षकों का पदस्थापन भी हुआ है। उन्होंने सभी शिक्षकों से अपील की है कि वे समय पर कार्यभार ग्रहण करें और बच्चों के बहुआयामी विकास में योगदान दें।

प्रेस वार्ता में जिले के पत्रकारों के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। कलेक्टर संजय कन्नौजे, जिला पंचायत सीईओ इंद्रजीत बर्मन, एसडीएम प्रखर चंद्राकर, डिप्टी कलेक्टर अनिकेत साहू और डीईओ एलपी पटेल के संयुक्त प्रयास से यह प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हुई।

मुख्य उद्देश्य
स्कूलों में शिक्षकों की संख्या को संतुलित कर शिक्षा की गुणवत्ता सुधारना और छात्रों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण देना।


#शिक्षा #युक्तियुक्तकरण #सारंगढ़बिलाईगढ़ #शिक्षकपदस्थापन #राज्यसरकार #छत्तीसगढ़शिक्षा #सारंगढ़न्यूज़ #स्थानीयखबरें #DEOUpdates #SchoolNews

Scroll to Top