निर्माणी व असंगठित श्रमिकों के लिए पंजीयन एवं नवीनीकरण, विभिन्न विकासखंडों में 09 से 30 जून तक आयोजित होंगे निःशुल्क शिविर..

शेयर करें...

मुंगेली// कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार जिले के निर्माणी एवं असंगठित श्रमिकों के पंजीयन और नवीनीकरण के लिए 09 जून से 30 जून तक विभिन्न ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान कर पात्रतानुसार लाभ उठाने प्रेरित किया जाएगा।

Join WhatsApp Group Click Here

श्रम पदाधिकारी ने बताया कि इन शिविरों में श्रमिक अपने नए पंजीयन करवा सकते हैं और जिनका पूर्व में पंजीयन हो चुका है, वे नवीनीकरण भी करवा सकते हैं। श्रमिकों को विभागीय योजनाओं का लाभ दिलाने एवं पंजीयन प्रक्रिया को सरल और सुलभ बनाने के उद्देश्य से शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि 09 व 10 जून को विकासखंड मुंगेली के ग्राम सेमरचुवा एवं लोरमी के ग्राम जोतपुर, 12 व 13 जून को विकासखंड पथरिया के ग्राम चन्द्रगढ़ी एवं मुंगेली के कुरानकापा, 16 व 17 जून को विकासखंड पथरिया ग्राम जगताकापा व लोरमी के ग्राम डिंडौरी, 19 व 20 जून को विकासखण्ड मुंगेली के सिंगबांधा एवं पथरिया के सकेरी, 23 व 24 जून को विकासखण्ड लोरमी के ग्राम कोदवा महंत एवं पथरिया के नहना, 26 व 27 जून को विकासखण्ड मुंगेली के हेड़सपुर व लोरमी के बिजराकापाखुर्द और 30 जून को विकासखण्ड पथरिया के ग्राम मुंडा देवरी एवं लोरमी के दाउकापा में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Scroll to Top