शेयर करें...
सिलदहा ग्रामीणों व कार्यकर्ताओ के द्वारा भव्य आतिशबाजी के साथ
किया स्वागत राजेंद्र शुक्ला
धान खरीदी में सर्वप्रथम माँ सरस्वती माँ लक्ष्मी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि एवं दीपांजलि कर, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री जवाहर लाल नेहरू जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे याद किए व केंद्र में आये हुए सभी किसानों को पुष्पहार पहनाकर बधाई दिए व धान का प्रथम तौल करके भूपेश सरकार के योजनाओ को बताए, छत्तीसगढ़ ही एक ऐसा राज्य है जंहा राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत 2500 रु. प्रति क्विंटल के हिसाब से धान का खरीदी किया जा रहा है, चाहे राजीव गांधी खेतिहर किसान मजदूर योजना के माध्यम से सालाना 7 हजार रुपये की हो, चाहे कृषि यंत्र सेवा (chc) केंद्र स्थापित करने हेतु योजना, सौर सुजला योजना के तहत अनुदान पर सोलर पम्प की योजना, आत्मा योजना के तहत किसानों को समय समय पर निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाने वाले कार्य व पुरुस्कार योजना, चाहे दलहन – तिलहन, रागी, सरसो, कोदो को समर्थन मूल्य में खरीदी करने का बात हो, चाहे गोबर – गौमूत्र खरीदी की बात हो, चाहे डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत राशनकार्ड धारियों को 5 लाख तक का मुफ्त में इलाज की बात हो, चाहे किसानों के सुविधा हेतु नवीन धान खरीदी केंद्र खोलने की बात हो, टोकन कटवाने हेतु किसानों को लाइन न लगना पड़े करके ऑनलाइन टोकन तुंहर द्वार ऐप लांच किए, किसान गरीब, मजदूर सहित शासकीय अधिकारी कर्मचारी के बच्चे भी शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ सके इसलिए प्रदेश में सैकङो स्वामी आत्मानंद इंग्लिश – हिंदी मीडियम स्कूल योजना हो, राज्य सरकार के विभिन्न योजनाओ को विस्तार पूर्वक बताते हुए धान का प्रथम तौल कर सभी किसानों सहित उपस्थित जनों को बधाई दिए।
इस अवसर पर जनपद सदस्य बेलखुरी क्षेत्र रविप्रकाश वर्मा, वरिष्ठ किसान बद्रीविशाल राजपूत, पूर्व जनपद सदस्य कुशाल राजपूत,पूर्व सरपंच त्रिलोकी वर्मा, सेवाराम वर्मा, राजेंद्र दिलीप, निगरानी समिति सदस्य, दीपक कुर्रे, पूर्व सरपंच घनश्याम वर्मा, सुभाष कुर्रे, डाकेश्वर वर्मा, शुकालु केवंट, श्रवण यादव, राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष राहुल वर्मा, संस्था प्रबंधक जीवन लहरी, कंप्यूटर ऑपरेटर डाकेशवर वर्मा, प्रथम किसान
शत्रुहन कुर्रे, सहित भारी संख्या में कृषक साथीगण एवं कांग्रेसजन उपस्थित रहे।