खुड़खुड़िया जुए पर रायगढ़ पुलिस का डबल एक्शन, पांच जुआरी रंगे हाथ दबोचे..

शेयर करें...

रायगढ़// जिले में अवैध जुए और सट्टे पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। मंगलवार को कोतरारोड़ और जूटमिल पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में दबिश देकर खुड़खुड़िया जुआ खेलते पांच जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपियों से कुल 12,130 रुपये नगद और जुए की सामग्री बरामद हुई है। सभी पर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 4, 6(क) के तहत केस दर्ज किया गया है।

Join WhatsApp Group Click Here

कोतरारोड़ में कांटाहरदी बस्ती में छापा, 3 धराए

सूत्रों से कोतरारोड़ थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज को खबर मिली कि कांटाहरदी की बस्ती में खुलेआम खुड़खुड़िया जुआ चल रहा है। टीम ने घेराबंदी कर दबिश दी तो मौके पर अफरातफरी मच गई। कई जुआरी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले, लेकिन पुलिस ने तीन को मौके से ही धर दबोचा।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान इस तरह हुई:

  • भुनेश्वर कुम्हार (26), निवासी राधापुर
  • दिलहरण चौहान (51), निवासी राधापुर
  • सुनील साहू (30), निवासी गिरगिरा बाना
    मौके से ₹6,780 नकद, गोटी, पट्टी और टोकरी जब्त की गई। तीनों पर धारा 4, 6(क) जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई की गई।

जूटमिल पुलिस ने डुमरपाली में मारा छापा, 2 गिरफ्तार

जूटमिल थाना प्रभारी प्रशांत राव को सूचना मिली कि डुमरपाली गांव की भीड़भाड़ वाली बस्ती में खुड़खुड़िया जुआ का फड़ सजा है। टीम ने घेराबंदी कर दबिश दी और दो जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ा।
गिरफ्तार हुए जुआरी:

  • प्रेमदास (23), निवासी जकेला
  • चंद्रभानु साव (24), निवासी कोडातराई
    मौके से ₹5,350 नकद, छह प्लास्टिक गोटी और एक बैनर (जिस पर पान, ईंटा, चिड़ी, हुकुम, झंडा जैसे प्रतीक चिन्ह बने थे) बरामद हुआ। दोनों के खिलाफ धारा 6(क) जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत केस दर्ज हुआ है।

पुलिस ने साफ किया है कि जिले में अवैध जुआ, सट्टा और शराब पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।


📌 Tags:
रायगढ़ जुआ, खुड़खुड़िया जुआ, कोतरारोड़ पुलिस छापा, जूटमिल पुलिस कार्रवाई, जुआरी गिरफ्तार, रायगढ़ क्राइम न्यूज, छत्तीसगढ़ जुआ विरोध, अवैध सट्टा

Scroll to Top