शेयर करें...
रायगढ़// रायगढ़ शहर और आसपास के इलाकों में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं का आखिरकार पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए उसके सरगना राजा खान समेत 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनसे कुल 52 चोरी की बाइक बरामद हुई हैं, जिनकी कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई जा रही है।
भीड़भाड़ वाले इलाकों से उड़ाते थे बाइक
शहर के इतवारी बाजार, केजीएच हॉस्पिटल और श्याम मंदिर जैसे इलाकों में लगातार बाइक चोरी की घटनाएं हो रही थीं। पुलिस की टीम ने जांच शुरू की और पुराने अपराधियों पर नजर रखी। इसी दौरान पुलिस को गिरोह के मास्टरमाइंड राजा खान पर शक हुआ और उसे बिना नंबर की बाइक के साथ पकड़ लिया गया।
पूछताछ में राजा खान ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ रायगढ़ और आसपास के जिलों (सक्ती, सारंगढ़) में भीड़भाड़ वाली जगहों से बाइक चुराता था। इसके लिए वे मास्टर-की का इस्तेमाल करते थे और बाद में चोरी की बाइक सस्ते दामों में बेच देते थे।
18 आरोपी गिरफ्तार, 52 बाइक बरामद
एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देश पर डीएसपी (साइबर सेल) अनिल विश्वकर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। टीम ने कार्रवाई करते हुए राजा खान समेत कुल 18 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 52 दुपहिया वाहन बरामद हुए, जिनमें 38 एचएफ डीलक्स, 9 स्प्लेंडर, 4 प्लेटिना और 1 एक्टिवा 6G शामिल है।
गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राज उर्फ राजा खान, अजय कुमार साहू, अर्जुन महिलाने, मेमसाय साहू, भानुप्रताप खूंटे, लक्ष्मण दास महंत, देवकुमार भारद्वाज, उसत दास महंत, नरेंद्र पैंकरा, रोहित सारथी, जयराम चौहान, हिदायत खान, मुकेश दास, किशन बंजारे, रामा कोसले, शोभाराम यादव, देव पैंकरा और छतर राठिया शामिल हैं।
पुलिस की भूमिका
इस ऑपरेशन में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल, एडिशनल एसपी आकाश मरकाम और साइबर सेल की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम में प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, दुर्गेश सिंह, बृजलाल गुज्जर और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
बरामद बाइक की पूरी डिटेल्स


You must be logged in to post a comment.