राजस्व मंत्री के मुख्य आतिथ्य में 5 मई को गुडेली में होगा समाधान शिविर, जिले भर में 31 मई तक आयोजित होंगे शिविर..

शेयर करें...

सारंगढ़ बिलाईगढ़//सुशासन तिहार के तृतीय चरण के शुभारंभ में 5 मई को सारंगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत गुडेली में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें राजस्व, आपदा प्रबंधन और खेलकूद मंत्री टंकराम वर्मा मुख्य अतिथि होंगे। इस शिविर में आवेदकों के आवेदनों की स्थिति की जानकारी दी जाएगी। शिविर में आवेदन संग्रह किए जाएंगे, जिनका निराकरण संभव होने पर तत्काल शिविर में ही किया जाएगा। शेष आवेदन का समाधान एक माह में कर आवेदक को सूचित करेंगे।

Join WhatsApp Group Click Here

समाधान शिविर में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। हितग्राही मूलक योजनाओं के आवेदन पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे। समाधान शिविर में विकासखंड, अनुभाग एवं जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। उल्लेखनीय है कि अब तक प्रथम चरण में आवेदन 8 से 11 अप्रैल तक लिए गए, जिसका निराकरण के लिए 4 मई तक का समय उपलब्ध कराया गया था।

Scroll to Top