राधामाधव मंदिर विश्वासपुर में धूमधाम से मनाया गया राधाअष्टमी, बड़ी संख्या में दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुगण..

शेयर करें...

सारंगढ़-बिलाईगढ़// जिले के सरिया तहसील अंतर्गत ग्राम विश्वासपुर स्थित श्री राधामाधव मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की प्रिय राधा रानी का जन्म उत्सव ‘राधा अष्टमी’ पर्व उल्लासमय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर आयोजकों ने तीन दिवसीय कार्यक्रम अधिवास, राधा अष्टमी एवं मृदंग पूजन कार्यक्रम सम्पन्न कराया।

Join WhatsApp Group Click Here

राधारानी जन्मोत्सव कार्यक्रम के प्रथम दिवस राधा अष्टमी पर्व के मुख्य अतिथि रहे अंजु डॉ. राजू अग्रवाल (चिकित्सक रायगढ़) के कर कमलों से श्री राधारानी जी का पंचामृत से अभिषेक, हल्दी लेपन एवं श्रृंगार कराया गया। वहीं दूसरे दिन जिला पंचायत सदस्य सरिता मुरारी नायक मुख्य अतिथि रहे जिनके द्वारा मृदंग पूजन (खोल पूजा) किया गया। इसी प्रकार हरिनाम भिक्षुक गुरु नरसिंह दास जी महाराज के मार्गदर्शन व सानिध्य में उनके पुत्र सुशील दाश ने श्री हरि नाम यज्ञ अधिवास से लेकर दधिभाण्ड भंजन तक की सभी आध्यात्मिक अनुष्ठान को विधिवत पूजा अर्चना के साथ सम्पन्न किया।

कार्यक्रम मे अनेकों ग्रामों से पहुंचे कीर्तन मंडलियों के द्वारा हरिनाम संकीर्तन ( भज – श्री कृष्ण चैतन्य प्रभु नित्यानंद, जप – हरे कृष्ण हरे राम श्री राधे गोविन्द) प्रस्तुत की गई। वादन तथा नृत्य की अविरल गुंज से उपस्थित जनसमूह श्रोताजन मंत्रमुग्ध होकर प्रस्तुति का आनंद लिया। इस दौरान सभी आगन्तुक श्रद्धालु जनों के लिए बालभोग प्रसाद एवं अन्न महाप्रसाद की व्यवस्था आयोजन समिति के द्वारा किया गया था।

समिति के अध्यक्ष रघुनाथ पटेल (कुशल प्रसाद) ने प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से श्रमदान, अंशदान और अन्नदान देने वाले सभी श्रद्धालु भक्तों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए विश्वासपुर के समस्त गणमान्यजन तथा कार्यक्रम से जुड़े सभी सहयोगी साथियों का हृदय से आभार प्रकट किया और कहा कि आप सबके अथक परिश्रम एवं सहयोग के बिना यह आयोजन संभव नहीं था।

कार्यक्रम को सफल बनाने में आप सबने जो प्यार, सम्मान और आशीर्वाद प्रदान किया है, इस ऋण से हम कभी उऋण नहीं हो सकते हैं। इतने बड़े आयोजन में हमारे द्वारा की गई व्यवस्था में कहीं कुछ कमी रही होगी उसे हामी भूल समझकर भुला देंगे।

वहीं समिति के मीडिया प्रभारी चूड़ामणि पटेल ने कहा कि “ए जीब एक दिने जीब चाली” भज रे भज राम कृष्ण श्री हरि। कलयुग में हरिनाम संकीर्तन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों से न केवल हमारी नाट्य, वाद्य कला संरक्षित है, बल्कि नई पीढ़ी को हमारे सनातन संस्कृति और गौरवशाली इतिहास से परिचित कराने का कार्य भी हो रहा है। जिससे आने वाली पीढ़ी भी अपने इतिहास और संस्कारों से परिचित होकर सभ्य बनेंगी।

श्री राधामाधव मंदिर में राधा अष्टमी पर्व पर अपनी आराध्य लाडली जी के दर्शन के लिए पूर्व विधायक डॉ.जवाहर नायक, पूर्व जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जगन्नाथ पाणिग्राही, रामकुमार नायक, राजकुमार नायक, गजपति डनसेना, प्रदीप सतपथी, राधामोहन पाणिग्राही, टीकाराम पटेल समेत बड़ी संख्या में हरिनाम संकीर्तन प्रेमी श्रद्धालुओं की उपस्थिति रहे।

Scroll to Top