शेयर करें...
सारंगढ़-बिलाईगढ़// बरमकेला ब्लॉक के ग्राम पंचायत मारोदरहा के आश्रित ग्राम खोखेपुर में मृत आदिवासी महिला के नाम पर फर्जी तरीके से राशन आहरण का मामला सामने आया है। यह मामला अब ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुआ है और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।
शिकायतकर्ता विदेशी सिदार ने जिला कलेक्टर को आवेदन देकर आरोप लगाया है कि उपसरपंच दिनेश डनसेना और उनकी पत्नी अंजू डनसेना ने मृत महिला दहरमती सिदार (पति स्व. राजकुमार सिदार) के नाम से बने राशन कार्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया और लगातार सरकारी राशन लेते रहे।
दहरमती सिदार का निधन 22 जून 2022 को हो चुका है, जबकि उनके पति का देहांत 19 मई 2020 को हुआ था। इसके बावजूद राशन कार्ड क्रमांक 223862021310 का उपयोग कर डनसेना दंपति द्वारा राशन आहरित किया गया। विदेशी सिदार का कहना है कि यह न केवल शासन को गुमराह करने का प्रयास है, बल्कि गंभीर धोखाधड़ी और जातिगत लाभ का दुरुपयोग भी है।
जांच पर उठे सवाल
शिकायतकर्ता ने बताया कि पहली जांच फूड इंस्पेक्टर तरुण नायक द्वारा की गई थी, लेकिन वह पूरी तरह संदेहास्पद और अपारदर्शी रही। शाम करीब 5 बजे पंचायत भवन में जांच की गई, न तो ग्रामीणों को बुलाया गया और न ही खुली बैठक में तथ्य रखे गए। केवल दस्तावेज़ों पर हस्ताक्षर ले लिए गए, बयान तक नहीं पढ़कर सुनाए गए।
निष्पक्ष जांच की मांग
विदेशी सिदार ने कलेक्टर से पुनः मांग की है कि इस मामले की जांच खुले मंच पर ग्रामीणों की मौजूदगी में कराई जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो।
ग्राम खोखेपुर और आसपास के ग्रामीणों में भी इस प्रकरण को लेकर नाराजगी है। लोगों का कहना है कि यदि इस तरह के मामलों पर सख्ती नहीं बरती गई तो भ्रष्टाचार और बढ़ेगा। अब नजरें जिला प्रशासन पर टिकी हैं कि वह इस गंभीर शिकायत पर कब और क्या ठोस कदम उठाता है।