शेयर करें...
रायगढ़// पुसौर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मास्टर चाबी से बाइक चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से 9 चोरी की बाइकें बरामद की हैं। इस कार्रवाई में दो आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। बाइक चोरी की ये वारदातें रायगढ़ जिले के कई थाना क्षेत्रों में पिछले कुछ महीनों से हो रही थीं।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल और नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला के निर्देशन में, थाना प्रभारी रामकिंकर यादव के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह सफलता मिली है।
कैसे पकड़ा गया गिरोह?
31 मई को पुसौर पुलिस को सूचना मिली कि कोड़ातराई रोड पर एक युवक ग्राहक तलाश रहा है और सस्ती बाइक बेचने की फिराक में है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ग्राम तेतला से गौरीशंकर दास (19 वर्ष) को पकड़ा। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह और उसके साथी पिछले 3-4 महीनों से साप्ताहिक बाजारों से मास्टर चाबी से बाइक चुराकर उन्हें सस्ते दामों में बेचते थे। गौरीशंकर की निशानदेही पर उसके घर के पीछे से 6 बाइकें बरामद की गईं। इनमें से एक बाइक की चोरी की रिपोर्ट थाना पुसौर में पहले से दर्ज थी।
दो और गिरफ्तार, दो अब भी फरार
पुलिस ने आगे दबिश देकर गिरोह के दो अन्य सदस्य — दुरेन्द्र मैत्री (26 वर्ष) और गौतम पटेल उर्फ लाला पटेल (28 वर्ष) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने भी बाइक चोरी की बात स्वीकार की। दुरेन्द्र के मेमोरेण्डम पर और 3 बाइकें बरामद की गईं। फरार आरोपी हैं विकेश महंत और मोहन महंत, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। गिरोह के खिलाफ मामला अब संगठित अपराध की धाराओं में दर्ज किया गया है। वही प्रकरण क्रमांक 160/2025 में BNS की धारा 303(2), 112(2), 317(2), 317(4), 3(5) के तहत कार्रवाई की जा रही है।
बरामद बाइकें:
- CG13UG7476
- CG13A3534
- CG13UA9207
- CG13X6350
- CG13UD7476
- CG13S5358
- CG13AX4441
- CG13AX7048
- एक बिना नंबर की बाइक (चेचिस नंबर: HA10ELCHL16375)
इन बाइकों की अनुमानित कीमत लगभग 4 लाख रुपये बताई गई है। ये बाइकें रायगढ़ जिले के कोतवाली, कोतरारोड़, चक्रधरनगर, पुसौर, भूपदेवपुर और सरिया (जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़) थानों में दर्ज चोरी के मामलों से जुड़ी हैं।
कार्रवाई में योगदान देने वाली टीम:
उमाशंकर विश्वाल, मनमोहन बैरागी, उमाशंकर नायक, दिनेश गोंड़, धर्नुजय चंद बेहरा, विजय कुशवाहा, नवधा प्रसाद भैना, कीर्तिन यादव, ओश्निक विश्वाल, तारिक अनवर, राजकुमार उरांव और नरोत्तम यादव की भूमिका सराहनीय रही। साथ ही पुलिस नें नागरिकों से अपील है कि बाइक को लॉक कर पार्क करें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
#रायगढ़ #पुसौर #बाइकचोरी #पुलिसएक्शन #अपराध #BreakingNews #छत्तीसगढ़ #CrimeReport #BikeThieves #RaigarhNews