शेयर करें...
बिलासपुर// PSC स्टूडेंट के कमरे में अय्याशी का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस टीम की छापेमारी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मामला बिलासपुर शहर के सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत बंगालीपारा का है। देर रात बड़ा मामला सामने आया, जहां पीएससी की तैयारी कर रहे एक युवक के कमरे में एक युवती आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई। मोहल्ले के लोगों की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस और हिंदू संगठनों की टीम ने युवक को रंगे हाथ पकड़ा। मामले की गंभीरता को देखते हुए देर रात कोर्ट खोला गया और आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, सरगुजा जिले के लखनपुर निवासी अर्श अली सरकंडा क्षेत्र के खेत्रपाल गली में किराए पर रहकर दिल्ली आईएएस एकेडमी में कोचिंग कर रहा था। मोहल्ले वालों ने आरोप लगाया कि वह रोजाना अलग-अलग लड़कियों को कमरे में लाता है और शराबखोरी करता है। आपत्तिजनक सामग्री को खुलेआम बाहर फेंकता था, जिससे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया।
स्थानीय लोगों ने यह जानकारी हिंदू संगठन से जुड़े धनंजय गोस्वामी को दी। इसके बाद पुलिस और संगठन के सदस्य मौके पर पहुंचे तो युवक एक हिंदू युवती के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पाया गया। इसका वीडियो भी मोहल्ले वालों ने बना लिया था।
स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने युवक और युवती को हिरासत में लेकर दोनों के परिजनों को सूचना दी। युवती को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया, जबकि अर्श अली को सिटी मजिस्ट्रेट आकांक्षा तिवारी के समक्ष रात 11 बजे पेश किया गया। कोर्ट के आदेश के बाद उसे जेल भेज दिया गया।
गाड़ी का पीछा करते रहे परिजन, थाने में हुआ हंगामा
युवक की गिरफ्तारी की खबर लगते ही उसके परिजन सरकंडा थाने पहुंचे और पुलिस पर दबाव बनाकर कार्रवाई रोकने की कोशिश की। पुलिस जब आरोपी को कोर्ट लेकर निकली, तब भी परिजन पीछा करते रहे। इस दौरान पुलिस और परिजनों के बीच तीखी बहस भी हुई।
पहले दोस्त, फिर बताई बहन
पूछताछ में पहले अर्श अली युवती को दोस्त बता रहा था, लेकिन मामला बढ़ते देख उसने उसे अपनी बहन बता दिया। मोहल्ले के लोगों ने वीडियो दिखाकर उसके झूठ की पोल खोल दी। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में युवक सरकंडा थाने पहुंच गए और हंगामा करने लगे। पुलिस पर कार्रवाई न करने का दबाव भी बनाया गया। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने समझदारी से काम लेते हुए तुरंत आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा।