बाथरूम में फांसी : संदिग्ध परिस्थिति मे मिली प्रधान पाठक की लाश, हत्या या आत्महत्या पुलिस जुटी जांच में..

शेयर करें...

रायपुर// प्रधान पाठक की संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिली है। परिवार के लोगों ने उनके शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया। घटना सुकमा जिले के कोंटा वार्ड की है, जहां वार्ड क्रमांक 7 में ये पूरी घटना घटी। कारीगुंडम स्कूल में पदस्थ हेड मास्टर चैन सिंह नेताम का शव उनके घर के बाथरूम में फांसी के फंदे पर लटका मिला।

Join WhatsApp Group Click Here

इस घटना से शिक्षा विभाग सहित पूरे इलाके में शोक और सन्नाटा पसर गया है। फिलहाल आत्महत्या या हत्या, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। करीब 45 वर्षीय चैन सिंह नेताम, जो कि कारीगुंडम प्राथमिक शाला में हेड मास्टर के पद पर कार्यरत थे, उनका शव सोमवार सुबह उनके घर के बाथरूम में फांसी पर लटका हुआ मिला।

परिजनों के अनुसार, चैन सिंह नेताम रविवार रात को सामान्य अवस्था में थे और परिवार के साथ समय बिताने के बाद अपने कमरे में सोने चले गए थे। सुबह जब काफी देर तक वह कमरे से बाहर नहीं निकले तो परिजनों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन भीतर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद जब दरवाजा तोड़ा गया, तो उनका शव बाथरूम में फांसी पर लटका मिला।

घटना की सूचना मिलते ही कोंटा पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन पुलिस का कहना है कि वह हर पहलु की बारीकी से जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

परिजनों और साथ काम करने वाले शिक्षकों का कहना है कि चैन सिंह नेताम बीते कुछ महीनों से मानसिक तनाव में थे, हालांकि तनाव का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। सहकर्मियों के अनुसार, वे एक ईमानदार, अनुशासित और विद्यार्थियों के प्रति समर्पित शिक्षक थे।

Scroll to Top