प्रधान पाठक बाथरूम में फोन रखकर महिला शिक्षकों का बनाता था वीडियो, शिकायत के बाद भी कुम्भकरणीय नींद में सोया रहा विभाग, पुलीसिया कार्यवाही के बाद अब निलंबित..

शेयर करें...

रायपुर/ शिक्षकों से उम्मीद रखी जाती है कि वें समाज को सही दिशा में लेकर जाएगें। लोगों को शिक्षित करेंगें, जिससे अपराध कम होगा समाज में महिलाएं सुरक्षित होंगी। मगर जब एक शिक्षक ही ऐसी घटिया हरकत करने लगे तो सामाजिक व्यवस्था को बड़ी चोट पहुंचती है। ऐसा ही कुछ रायपुर के तिल्दा नेवरा ब्लॉक में हुआ है। जहां एक स्कूल का प्रधानाचार्य ही महिला शिक्षकों का वीडियो बना रहा था। जिसके खिलाफ कार्रवाई की गई है।

Join WhatsApp Group Click Here

बता दें कि तिल्दा नेवरा ब्लॉक के बिलाड़ी स्कूल में प्रधान पाठक भूपेंद्र कुमार साहू महिला शौचालय में मोबाइल रखकर वीडियो बनाने के मामले में निलंबित कर दिया गया है। प्रधान पाठक का एक मोबाइल शौचालय में एक चालू हालत में मिला था। इसके बाद शिक्षिकाओं ने इसकी शिकायत बीइओ तिल्दा से भी की थी, लेकिन उन्होंने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया।

इसके बाद शिक्षिकाओं ने तिल्दा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने प्रधान पाठक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया और गिरफ्तार जेल भेज दिया था। वहीं शिक्षा विभाग इस मामले में आरोपी प्रधान को अब निलंबित किया है। बताया जाता है कि प्रधान पाठक पिछले दो महीने से हरकत कर रहे थे।

Scroll to Top