रात्रिकालीन जनचौपाल का सकारात्मक असर : कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने दिव्यांग युवती अग्नि चौहान को दी ट्राईसाइकिल..

शेयर करें...

सारंगढ़–बिलाईगढ़// कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने डिप्टी कलेक्टर शिक्षा शर्मा और उप संचालक समाज कल्याण विनय तिवारी की उपस्थिति में दिव्यांग अग्नि चौहान को ट्रायसायकिल प्रदान किया। बरमकेला ब्लॉक के ग्राम डोगरीपाली में सप्ताह भर पहले आयोजित रात्रिकालीन चौपाल के दौरान कलेक्टर के समक्ष आवेदन देने वाली दिव्यांग अग्नि चौहान को समाज कल्याण विभाग की योजना से ट्राईसाइकिल प्रदान की गई।

Join WhatsApp Group Click Here

बता दें कि अग्नि चौहान बचपन से ही दिव्यांग हैं। उन्होंने रात्रिकालीन चौपाल में कलेक्टर को आवेदन देकर आने-जाने में होने वाली कठिनाइयों से अवगत कराया था। कलेक्टर के त्वरित निर्देश पर समाज कल्याण विभाग ने कार्रवाई करते हुए उन्हें ट्राईसाइकिल उपलब्ध कराई। इसके साथ ही अग्नि चौहान को दिव्यांग पेंशन योजना के तहत प्रतिमाह 500 रुपये की राशि भी मिल रही है।

ट्राईसाइकिल मिलने पर खुशी जताते हुए अग्नि चौहान ने कहा कि अब उन्हें आने-जाने में हो रही परेशानियों से राहत मिलेगी और वे स्वयं कहीं भी आ-जा सकेंगी। उन्होंने इस पहल के लिए कलेक्टर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रात्रिकालीन चौपाल आम लोगों की समस्याओं के समाधान का सशक्त माध्यम बन रही है।

Scroll to Top