पेट्रोल पंपों में खुलेंगे प्रदूषण जांच केंद्र, परिवहन विभाग और तेल कंपनियों ने बनाई योजना..

शेयर करें...

रायपुर// राज्य में वाहनों के बढ़ते प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए परिवहन विभाग ने बड़ा कदम उठाया है। आने वाले दिनों में प्रदेश के 56 पेट्रोल पंपों पर प्रदूषण जांच केंद्र (PUC सेंटर) खोले जाएंगे। इसको लेकर परिवहन विभाग और तेल कंपनियों के प्रतिनिधियों के बीच बैठक हुई, जिसमें योजना की समीक्षा की गई और आगे की रणनीति तय की गई।

Join WhatsApp Group Click Here

बैठक में परिवहन विभाग के सचिव और आयुक्त एस. प्रकाश और अपर आयुक्त डी. रविशंकर मौजूद रहे। अधिकारियों ने बताया कि रायपुर सेंट्रल जेल के पास एचपीसीएल के पेट्रोल पंप में पहला पीयूसी सेंटर शुरू हो गया है। एचपीसीएल का लक्ष्य 50 और आउटलेट्स पर ऐसे सेंटर खोलने का है। जियो पेट्रोलियम ने भी धमतरी और रायपुर में केंद्र शुरू कर दिए हैं और इस तिमाही में 6 नए केंद्र खोलने की योजना बनाई है। वहीं, इंडियन ऑयल ने रायपुर-बिलासपुर मार्ग पर जय-जवान पेट्रोल पंप में पीयूसी सेंटर शुरू किया है।

परिवहन आयुक्त ने कहा कि इन सेंटरों की जानकारी का व्यापक प्रचार किया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा वाहन मालिक अपने वाहनों की जांच करवा सकें और पर्यावरण संरक्षण में योगदान दे सकें।

बैठक में उप परिवहन आयुक्त मनोज कुमार ध्रुव, एआरटीओ युगेश्वरी वर्मा और तेल कंपनियों के प्रतिनिधि – इंडियन ऑयल से विशाल राणा, एचपीसीएल से राकेश जोशी और नितिन श्रीवास्तव, जियो पेट्रोलियम से शिखर श्रीवास्तव शामिल हुए।

Scroll to Top