SIR को लेकर राजनीति गर्म, कांग्रेस वोटर्स के नाम कटवाने का भाजपाइयों पर आरोप, बरमकेला थाने में हुई शिकायत..

शेयर करें...

सारंगढ़-बिलाईगढ़// छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले में SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) को लेकर सियासत गर्मा गई है। यहां कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने आ गई हैं। वहीं मंगलवार को कांग्रेस विधायक उत्तरी जांगड़े और कांग्रेसियों ने बरमकेला थाना पहुंचकर भाजपा नेताओं के खिलाफ गंभीर शिकायत दर्ज कराई है।

Join WhatsApp Group Click Here

दरअसल, सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े ने आरोप लगाया है कि भाजपा कार्यकर्ता और नेता कांग्रेस समर्थित मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से कटवाने के लिए आवेदन कर रहे हैं, जबकि संबंधित मतदाताओं को इसकी कोई जानकारी तक नहीं है। विधायक का कहना है कि यह लोकतंत्र को कमजोर करने की एक सुनियोजित साजिश है, जिसमें विपक्षी दल के वोटर्स को चुनाव से पहले ही मताधिकार से वंचित करने की कोशिश की जा रही है।

बरमकेला थाने में दर्ज कराई गई शिकायत

कांग्रेस विधायक उत्तरी जांगड़े द्वारा बरमकेला थाना प्रभारी को दिए गए आवेदन में यह आरोप लगाया गया है कि नगर पंचायत बरमकेला क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कुछ चिन्हित मतदाताओं के नाम हटवाने के लिए लगातार आवेदन दिए जा रहे हैं।
इन आवेदनों में कई ऐसे मतदाताओं के नाम शामिल हैं, जो जीवित हैं, क्षेत्र में निवास कर रहे हैं और नियमित रूप से मतदान करते आए हैं।

शिकायत के मुताबिक सत्यनारायण पटेल द्वारा 8 आवेदन, प्रकाश बैरागी द्वारा 4 आवेदन और वासुदेव चौधरी द्वारा 6 आवेदन नाम हटाने के लिए दिए गए हैं। इन सभी आवेदनों में मतदाताओं की जानकारी और सहमति के बिना नाम कटवाने का प्रयास किया गया है।

कर्नाटक पैटर्न की आशंका, राहुल गांधी पहले ही कर चुके हैं खुलासा

कांग्रेस ने इस पूरे मामले को कर्नाटक में सामने आए कथित “वोटर लिस्ट गड़बड़ी पैटर्न” से जोड़ते हुए बड़ा आरोप लगाया है। कुछ समय पहले राहुल गांधी ने कर्नाटक में खुलासा किया था कि किस तरह हजारों मतदाताओं के नाम बिना उनकी जानकारी और अनुमति के वोटर लिस्ट से हटा दिए गए थे। अब सारंगढ़ में सामने आ रहे इस मामले को कांग्रेस उसी कथित पैटर्न की पुनरावृत्ति बता रही है।

Scroll to Top