छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के आरोप पर बवाल ; पुलिस की टीम पहुंची मौके पर, संदिग्ध आरोपी हिरासत में..

शेयर करें...

रायपुर// छत्तीसगढ़ में एक बार फिर धर्मांतरण-मतांतरण का मुद्दा गर्मा गया है। रविवार सुबह रायपुर के सरस्वती नगर थाना क्षेत्र के कुकुर बेड़ा इलाके में हिंदू संगठनों ने एक मकान का घेराव किया। आरोप लगाया गया कि वहां प्रार्थना सभा के नाम पर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था।

Join WhatsApp Group Click Here

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और वहां से तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया। हालांकि, सरस्वती नगर थाना परिसर में स्थिति और बिगड़ गई, जब हिंदू संगठनों के कुछ लोगों ने हिरासत में लिए गए युवकों के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप कर पीड़ित युवकों को भीड़ से छुड़ाया और मारपीट करने वालों के खिलाफ FIR दर्ज करने की बात कही।

हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मौके पर हनुमान चालीसा का पाठ कर विरोध दर्ज कराया। इस दौरान दोनों समुदायों के बीच तनाव का माहौल रहा, जिसे देखते हुए थाना परिसर और आसपास के इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया।

बिलासपुर में भी उठी लहर
रायपुर जैसी ही एक घटना बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में भी सामने आई। यहां प्रगति नगर आवासपारा में किराए के मकान में चल रही प्रार्थना सभा पर हिंदू संगठनों और पुलिस ने छापा मारा। आरोप है कि 25 से 30 युवतियों और महिलाओं का धर्मांतरण कराने की कोशिश की जा रही थी।

आरोप है कि यह गतिविधि पवन श्रीवास नामक व्यक्ति के नेतृत्व में हो रही थी। छापेमारी के दौरान कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई। हिंदू संगठनों का कहना है कि धर्म परिवर्तन चोरी-छिपे और संगठित तरीके से किया जा रहा था, जो कानून के खिलाफ है।

तनाव और सुरक्षा व्यवस्था
दोनों ही घटनाओं में माहौल को देखते हुए पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। रायपुर और बिलासपुर पुलिस का कहना है कि वे मामले की जांच निष्पक्ष तरीके से करेंगे और यदि किसी के खिलाफ ठोस सबूत मिले तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ महीनों में धर्मांतरण के मामलों पर लगातार विवाद होते रहे हैं, जिससे सामाजिक और राजनीतिक तनाव बढ़ा है। रविवार की घटनाओं ने एक बार फिर इस मुद्दे को सुर्खियों में ला दिया है। फिलहाल दोनों मामलों में पुलिस की जांच जारी है और आगे की कार्रवाई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और गवाहों के बयान पर निर्भर करेगी।

Scroll to Top