बिलाईगढ़ में शातिर चोरों का पर्दाफाश : पुलिस की टीम ने 24 लाख की चोरी का किया खुलासा..

शेयर करें...

सारंगढ़-बिलाईगढ़// पुलिस अधीक्षक अंजनेय वाष्र्णेय के नेतृत्व में बिलाईगढ़ पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। एक शातिर चोरी गिरोह को दबोचते हुए करीब 24 लाख रुपये की चोरी का खुलासा किया गया है। चोरी के इस मामले में सोना-चांदी के जेवरात, नगदी और एक कार बरामद की गई है। यह कार्रवाई थाना प्रभारी शिवकुमार धारी और उनकी टीम ने एडिशनल एसपी निमिषा पांडे और डीएसपी विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में अंजाम दी।

Join WhatsApp Group Click Here

क्या है मामला?

प्रार्थी शांतिलाल साहू, निवासी ग्राम डुरूमगढ़ ने 1 अप्रैल 2025 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए बैंक से 1.80 लाख रुपये निकाले थे। इसमें से 10 हजार रुपये घर की मरम्मत में खर्च हुए, बाकी 1.70 लाख रुपये और सोने-चांदी के जेवरात दो पेटियों में ताला लगाकर रखे गए थे।

31 मार्च की रात परिवार खाना खाकर सो गया। सुबह उठकर देखा तो कमरे का दरवाजा खुला था और दोनों पेटियां गायब थीं। चोरों ने करीब 2.4 लाख रुपये मूल्य की नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।

ऐसे हुआ खुलासा

लगातार जांच के दौरान पुलिस को 25 मई को मुखबिर से खबर मिली कि कुछ संदिग्ध लोग गिधौरी इलाके में बड़ी चोरी की फिराक में घूम रहे हैं। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर 7 लोगों को पकड़ा, जो पुलिस को देखकर छिपने लगे थे। पूछताछ में उन्होंने डुरूमगढ़ और चुरेला गांव में चोरी की बात कबूल की। आरोपियों के पास से करीब 12 लाख रुपये के जेवरात और एक टोयोटा कार (कीमत 12 लाख) बरामद की गई।

आरोपी कौन हैं?

गिरफ्तार आरोपियों में आनंद अहिरवार, सुरजभान पारधी, संजय पारधी, मन्नू लाल पारधी, अमर सिंह पारधी, हेमलाल पारधी और सोनू अहिरवार शामिल हैं। सभी आरोपी छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से हैं और पेशेवर चोर गिरोह का हिस्सा हैं। इसके अलावा चोरी का सामान खरीदने वाले आरोपी महावीर जैन को हार्ट पेशेंट होने की वजह से नोटिस देकर छोड़ा गया है।

टीम ने निभाई अहम भूमिका

इस पूरे ऑपरेशन में सारंगढ़-बिलाईगढ़ और बलौदाबाजार-भाटापारा की सायबर सेल, थाना प्रभारी शिवकुमार धारी, निरीक्षक बीना यादव, सउनि भगवती कुर्रे सहित तमाम पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही।

Scroll to Top