खुड़खुड़िया जुआ पर पुलिस की दबिश, 5 जुआरी गिरफ्तार, फरार लोगों की तलाश जारी..

शेयर करें...

रायगढ़// अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए लैलूंगा पुलिस इन दिनों लगातार सक्रिय है। नव पदस्थ थाना प्रभारी उप निरीक्षक गिरधारी साव ने पदभार ग्रहण के साथ ही थाना क्षेत्र में अपराध व अवैध कारोबार के विरुद्ध अभियान को तेज कर दिया है। इसी क्रम में पुलिस को 15 नवंबर की देर शाम बड़ी सफलता मिली।

Join WhatsApp Group Click Here

ग्राम टेटकाआमा में गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि गांव के नाटक मंडली के पीछे लगे बिजली खंभे की रोशनी में कुछ लोग खुड़खुड़िया जुआ खेल रहे हैं और मौके पर बड़ी रकम का दांव लगाया जा रहा है। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी गिरधारी साव ने बिना समय गंवाए दल-बल के साथ तत्काल मौके पर पहुँचकर घेराबंदी की। पुलिस की घेराबंदी इतनी त्वरित और सटीक थी कि पांच जुआरी रंगे हाथ पकड़ लिए गए।

गिरफ्तार आरोपियों में चेतन प्रसाद प्रधान, हुनर उरांव, समीम जाफर, मोहम्मद हमीद खान और कमरूद्दीन खान शामिल हैं। पुलिस के अचानक पहुंचने से कुछ लोग अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश भी जारी है। जगह की तलाशी लेने पर पुलिस ने जुआ खेलने में उपयोग की जाने वाली सामग्री और कुल ₹16,360 नकद जब्त किए हैं। सभी आरोपियों को थाने लाकर उनके विरुद्ध जुआ अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई।

थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध शराब, मवेशी तस्करी और जुआ जैसे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है। क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने और असामाजिक गतिविधियों को रोकने में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। इस सफल और त्वरित कार्रवाई में थाना प्रभारी गिरधारी साव के साथ प्रधान आरक्षक नंद कुमार पैंकरा, आरक्षक सुमित एक्का, राजू तिग्गा और चमरसाय भगत की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

पुलिस टीम की इस कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना की जा रही है, क्योंकि लंबे समय से ग्रामीणों द्वारा ऐसे अवैध जुआ अड्डों की शिकायतें मिल रही थीं। लैलूंगा पुलिस ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे किसी भी अवैध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस तक पहुँचाएँ, ताकि सामाजिक शांति और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Scroll to Top