कमरीद में पुलिस की छापेमारी: 18 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार..

शेयर करें...

सारंगढ़ बिलाईगढ़// जिले के थाना सरिया पुलिस ने सोमवार को ग्राम कमरीद में बड़ी कार्रवाई करते हुए 18 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी को रंगेहाथ पकड़ लिया। आरोपी रामदास सिदार (उम्र 42 वर्ष), कमरीद निवासी, पुलिया के पास शराब बेचने के इरादे से बैठा था।

Join WhatsApp Group Click Here

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में अवैध शराब बिक्री के लिए रखी गई है। सूचना पाते ही थाना प्रभारी प्रमोद यादव के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को धर दबोचा। उसके पास से 18 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी कीमत करीब 3600 रुपए आंकी गई है।

इस कार्रवाई में आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2), 59(क) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

पूरी कार्रवाई में एएसआई चौहान, आरक्षक श्रवण टंडन, महिला आरक्षक सविता यादव सहित थाना स्टाफ की सक्रिय भूमिका रही। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

Scroll to Top