शेयर करें...
बिलासपुर/ बिलासपुर में कोर्ट की अनुमति के बगैर पुलिस के जमीन विवाद पर हस्तक्षेप करने और जमीन का कब्जा दिलाने का मामला सामने आया है। इससे नाराज एसएसपी रजनेश सिंह ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए सरकंडा थाना प्रभारी निलेश पांडेय को लाइन अटैच कर दिया है। दो भाइयों के जमीन विवाद पर कूदी पुलिस ने एक पक्ष को संरक्षण देते हुए खड़े होकर बाउंड्रीवाल करा दिया।
दरअसल, सरकंडा क्षेत्र में रहने वाले दो भाईयों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। एक पक्ष जमीन पर कब्जा जमाने के लिए बाउंड्रीवाल बना रहा है। जबकि, दूसरा पक्ष उसका विरोध कर रहा है। जमीन पर कब्जा और बाउंड्रीवाल बनाने को लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद हो गया। जिस पर एक पक्ष अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंच गया।
जिस पर टीआई निलेश पांडेय ने विवाद का निराकरण करने के लिए मौके पर पेट्रोलिंग टीम को भेजा। यहां पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में एक पक्ष ने विवादित जमीन पर बाउंड्रीवाल बनाकर कब्जा कर लिया।
इधर, दूसरे पक्ष ने सरकंडा टीआई निलेश पांडेय पर पक्षपात करने और बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए संरक्षण देने का आरोप लगाया है। उसने इस मामले की शिकायत एसएसपी रजनेश सिंह से की। दूसरे पक्ष ने बताया कि न तो बाउंड्रीवाल बनाने के लिए कोर्ट ने आदेश दिया है और न ही पुलिस को सुरक्षा और संरक्षण देने के लिए कहा है। इसके बाद भी टीआई निलेश पांडेय ने एक पक्ष को लाभ पहुंचाने के लिए बल भेज दिया।
इस मामले की शिकायत को एसएसपी रजनेश सिंह ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने बिना जानकारी दिए बाउंड्रीवाल बनाने वाले संरक्षण देने पर टीआई को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही इंस्पेक्टर निलेश पांडेय को लाइन अटैच कर दिया है।
सकरी टीआई प्रदीप आर्या बने सरकंडा थाना प्रभारी
इस कार्रवाई के साथ ही एसएसपी रजनेश सिंह ने दो थानेदारों का तबादला किया है। निलेश पांडेय की जगह सकरी टीआई प्रदीप आर्या को सरकंडा थाने की जिम्मेदारी दी है। जबकि, इंस्पेक्टर विजय चौधरी को सकरी थाना प्रभारी बनाया गया है।
टीआई के साले हैं दोनों भाई
बताया जा रहा है कि जिस जमीन विवाद पर टीआई निलेश पांडेय पर गंभीर आरोप लगे हैं। वो दोनों भाई उनके साले हैं। टीआई के ससुराल में जमीन को लेकर दो भाइयों में विवाद चल रहा है। इस विवाद में टीआई पांडेय ने एक साले का पक्ष लिया और दूसरे साले की जमीन पर बाउंड्रीवाल बनाने वाले को संरक्षण दिया।

