पुलिस ने बैंक अधिकारियों की ली बैठक, सुरक्षा को लेकर दी जानकारी, CSP बोले- सुरक्षा गार्डों को अर्लट रहने के लिए दे निर्देश..

शेयर करें...

रायगढ़// रायगढ़ पुलिस ने त्यौहारी सीजन को देखते हुए बैंको की सुरक्षा पर फोकस किया है। इसके लिए पुलिस कंट्रोल रूम में बैंक प्रतिनिधियों की बैठक रखी गई और उन्हें सुरक्षा के लिहाज से कई तरह की जानकारियां दी गई है। ताकि त्यौहारी सीजन में कोई घटना घटित न हो सके।

Join WhatsApp Group Click Here

रायगढ़ पुलिस ने कंट्रोल रूम में सराफा व्यापारियों और बैंक अधिकारियों के साथ दो महत्वपूर्ण बैठकें आयोजित की। इसमें नगर पुलिस अधीक्षक मयंक मिश्रा ने बताया कि त्यौहारी सीजन में बैंकों में लेनदेन की मात्रा बढ़ने से सुरक्षा जोखिम भी बढ़ जाता है।

इसलिए इस अवधि में विशेष सतर्कता आवश्यक है। उन्होंने बैंक प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि वे प्रतिदिन बैंक के लॉकर, मुख्य गेट और खिड़कियों की फिजिकल जांच करने की आदत डालें। इसके साथ ही सुरक्षा गार्डों को नियमित रूप से अलर्ट रहने का निर्देश दें और बैंक परिसर के आसपास संदेहास्पद गतिविधियों पर निगरानी रखें।

इसके अलावा CCTV कैमरों और अलार्म सिस्टम की जांच नियमित रूप से करने के लिए कहा गया। साथ ही कैश मूवमेंट का समय बदल-बदल कर तय करने तथा बैंक सुरक्षा को लेकर पुलिस और बैंक के बीच संयुक्त अभ्यास करने की बात कही गई।

बैठक के दौरान DSP साइबर सेल अनिल विश्वकर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में साइबर अपराधों पर नियंत्रण के लिए पुलिस और बैंकों के बीच तालमेल बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि म्यूल अकाउंट की पहचान कर उन पर कार्रवाई के लिए बैंक तत्काल पुलिस को सूचना दें।

इस दौरान कोतवाली थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल ने कहा कि बैंक सुरक्षा में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। कई बार कर्मचारी समय से पहले या बैंक बंद होने के बाद भी कार्य करते हैं, ऐसे समय विशेष सतर्कता जरूरी है।

उन्होंने सभी प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि सुरक्षा से जुड़े किसी भी सुझाव या जानकारी को केवल व्हाट्सएप ग्रुप तक सीमित न रखें, बल्कि नियमित रूप से पुलिस को सूचित करें।

Scroll to Top