शेयर करें...
जांजगीर-चांपा// थाना चांपा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कोरबा से आए तीन आरोपियों को पकड़ लिया है, जिनमें दो युवतियां और एक युवक शामिल हैं। ये लोग एक युवक को फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहे थे और उससे 20 हजार रुपये की मांग कर रहे थे।
पीड़ित 18 वर्षीय लड़का पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान था, ठीक से खाना-पीना नहीं कर रहा था। जब उसके माता-पिता ने कारण पूछा तो उसने पूरी कहानी बताई। मार्च 2024 में उसकी एक लड़की से सोशल मीडिया के जरिए पहचान हुई थी। दोनों के बीच वीडियो कॉल और चैटिंग होती थी। लड़की के कहने पर उसने अपनी फोटो और वीडियो भी भेजे थे।
इसके बाद से आरोपी लगातार लड़के को डराने-धमकाने लगे। कहा गया कि अगर बदनामी से बचना है तो पैसे दो, नहीं तो फोटो और वीडियो वायरल कर देंगे। इसके लिए आरोपियों ने 12 जुलाई को चांपा में पैसे लेने की योजना बनाई।
एक युवती लड़के के घर के पास पहुंची और उसके पिता से झूठ बोलकर गिफ्ट देने की बात कही। जब लड़के के पिता ने गिफ्ट के बारे में पूछा तो युवती ने गाली-गलौच शुरू कर दी। पूछने पर उसने बताया कि वह लड़के से मिलने आई है और फिर भागने लगी। मेन रोड चांपा के पास तीनों आरोपियों को पकड़ा गया। इस दौरान आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए।
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे वसूलने चांपा आए थे। तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।
गिरफ्तार आरोपी:
- अर्जुन मिंज, उम्र 26 साल, निवासी दूगरबहार, थाना बागबहार, जिला जशपुर (वर्तमान पता कोरबा)
- दो युवतियां, जिनकी पहचान अभी गोपनीय रखी गई है
इस कार्रवाई में पुलिस की तत्परता और सक्रियता की सराहना की जा रही है।