शेयर करें...
सारंगढ़ बिलाईगढ़ // चौकी कनकबीरा पुलिस ने अवैध गांजा परिवहन पर बड़ी कार्रवाई की है। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बाइक से 1 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया। मौके से दो आरोपी पकड़े गए, जो गांजा बिक्री के लिए ले जा रहे थे।
Join WhatsApp Group
Click Here
पुलिस ने बताया कि 1 दिसंबर की शाम एक काले रंग की मोटरसाइकिल कनकबीरा से सराईपाली की ओर आ रही थी। पुलिस को देखकर बाइक चालक ने अचानक वाहन घुमाया और हटने की कोशिश की। शक होने पर पुलिस ने दोनों को दौड़कर पकड़ा। पूछताछ में वे लगातार गोलमोल जवाब देते रहे। जब बाइक के पीछे बंधे थैले की जांच की गई तो उसमें अवैध गांजा मिला।
जप्त सामान
- 1 किलो 500 ग्राम गांजा, कीमत लगभग 15 हजार रुपये
- हीरो स्पलेंडर प्लस मोटरसाइकिल क्रमांक CG 06 HD 0309, कीमत करीब 1 लाख रुपये
कुल जप्त संपत्ति: लगभग 1 लाख 15 हजार रुपये
गिरफ्तार आरोपी
- दया निधि दास, निवासी कलमी, जिला बरगढ़ उड़ीसा
- करुण दास, निवासी झलमला, चौकी कनकबीरा
पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत चौकी कनकबीरा में अपराध दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।


