शेयर करें...
सारंगढ़-बिलाईगढ़// थाना बिलाईगढ़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर ड्राइवर के साथ मारपीट और बंधक बनाने वाले सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
क्या है पूरा मामला?
7 जुलाई 2025 की सुबह 8:30 बजे संतोष साहू नामक ट्रैक्टर ड्राइवर अपने ट्रैक्टर से पवनी की ओर जा रहा था। तभी सारंगढ़ की तरफ से आ रही एक पिकअप वाहन (CG 22 AE 5939) ने ट्रैक्टर के दाहिने साइड से रगड़ते हुए निकलने की कोशिश की। इस दौरान ट्रैक्टर का डाला खुल गया और पिकअप को हल्की खरोंच आ गई।
इतनी सी बात पर पिकअप में सवार गुड्डू कर्ष और धनीराम केवट अपने अन्य साथियों के साथ उतरकर संतोष साहू पर भड़क उठे। आरोप है कि उन्होंने संतोष से एक लाख रुपये की मांग की। पैसे नहीं देने पर गाली-गलौज करते हुए उसे पकड़ लिया और मारपीट करने लगे। मामला यहीं नहीं रुका, आरोपियों ने संतोष को पास के ढाबे के सामने लोहे के पाइप वाले खंभे से गमछा बांधकर पीटा और जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस की कार्रवाई
संतोष साहू की रिपोर्ट पर पुलिस ने सातों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन को भी जब्त कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपी हैं:
- हेमंत नीकी कृष्णा (33)
- धनीराम केवट (63)
- दिलीप केंवट (38)
- छोटेलाल केंवट (30)
- राकेश नायक उर्फ लल्ला कर्ष (27)
- विजय केंवट (23)
- रामभरोस केंवट (34)
सभी आरोपी बलौदाबाजार जिले के कसडोल थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
जांच में जुटी पुलिस टीम
पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी शिवकुमार धारी के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक दुर्गेश सिंह, भंवरलाल काटले, उत्तरा सिदार और आरक्षक कमल कुर्रे, हेमंत जाटवर, राजेश सयतोड़े, अशोक प्रेमी समेत पूरी टीम का अहम योगदान रहा।
#Tags #बिलाईगढ़ #मारपीट #BreakingNews #CGPolice #CrimeNews #बलौदाबाजार