PM मोदी 10 राज्यो के कलेक्टरों से कोरोना को लेकर करेंगे चर्चा, 20 मई को होगा वर्चुअल बैठक का आयोजन, छत्तीसगढ़ के सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित 5 जिलों के कलेक्टर होंगे शामिल, पढ़े विवरण..

शेयर करें...

दिल्ली/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत में कोरोना के स्थिति को लेकर 10 राज्यों के कलेक्टरों से 20 मई को वर्चुअल चर्चा करेंगे इस चर्चा में नरेंद्र मोदी सभी कलेक्टरों से उनके जिलों की स्थिति व कोरोना से रोकथाम की चर्चा करेंगे। पूरे कोरोना काल में यह पहला अवसर है जब प्रधानमंत्री सीधे जिले के कलेक्टरों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए रूबरू होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 राज्यों के सबसे अधिक कोरोना प्रभावित जिलों के कलेक्टरों से चर्चा करेंगे।

Join WhatsApp Group Click Here

प्रधानमंत्री द्वारा 20 मई को आयोजित होने वाले वर्चुअल चर्चा में छत्तीसगढ़ के सबसे अधिक कोरोना प्रभावित पांच जिले के कलेक्टर शामिल होंगे जिसमें बिलासपुर कलेक्टर डॉ सारांश मित्तल, कोरबा कलेक्टर किरण कौशल, रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह, जांजगीर चांपा कलेक्टर यशवंत कुमार, बलौदाबाजार कलेक्टर सुनील कुमार जैन चर्चा में शामिल होंगे।

10 राज्यों के कलेक्टर एक साथ चर्चा में शामिल होंगे इस दौरान सभी कलेक्टर अपने जिलों में किस तरह से व किन तरीकों से कोरोना पर नियंत्रण करने की कोशिश कर रहे हैं इन सभी बिंदुओं को आपस में साझा करेंगे जिससे कलेक्टरों को कोरोना से लड़ने में मदद मिलेगी।

Scroll to Top