PHE सचिव ने विभिन्न ग्रामों का किया निरीक्षण, जल जीवन मिशन के धीमी कार्य पर लगाई फटकार..

शेयर करें...

मुंगेली// लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव मोहम्मद कैसर अब्दुलहक़ ने जिले के विभिन्न ग्रामों में जल जीवन मिशन अंतर्गत किए गए कार्यों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर कलेक्टर कुन्दन कुमार भी उनके साथ मौजूद रहे। सचिव अब्दुलहक़ ने ग्राम दशरंगपुर, सेमरसल, कुम्भरौली, ठरकपुर और मसना में प्रत्येक घरों तक स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता, टंकी की क्षमता आदि के बारे में जानकारी ली।

Join WhatsApp Group Click Here

इस दौरान दशरंगपुर में टंकी में पानी नहीं चढ़ने, कुम्भरौली में पानी टेस्टिंग कार्य की धीमी प्रगति पर सचिव अब्दुलहक़ ने अधिकारियों को फटकार लगाई और योजना के अंतर्गत कार्य को शीघ्र पूरा कर हर घर नल जल पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम सेमरसल में टेकराम पटेल के घर पहुंचकर स्वच्छ पेयजल उपलब्धता की जानकारी ली। इसके अलावा ठरकपुर में ग्रामीणों के घर जाकर स्वच्छ पेयजल आपूर्ति का जायजा लिया। इस दौरान सचिव एवं कलेक्टर ने गॉव के नरेंद्र कुमार द्वारा व्यर्थ पानी बहाते पाए जाने पर उन्हें पानी की बर्बादी नहीं करने की समझाइश दी। उन्होंने गॉवों में पर्याप्त जल आपूर्ति सुनिश्चित करने, जल जीवन मिशन के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने एवं पूरी तत्परता से कार्य करने निर्देशित किया। इस अवसर पर मुख्य अभियंता बिलासपुर संजय सिंह, अधीक्षण अभियंता बिलासपुर परीक्षित चौधरी, अधीक्षण अभियंता ए.के. माल्वे मौजूद रहे।

Scroll to Top