शेयर करें...
सारंगढ़-बिलाईगढ़// जिले में राजस्व कामकाज को लेकर बड़ी पहल की गई है। कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने बताया कि पटवारियों को हर हफ्ते राजस्व कार्यों का लक्ष्य दिया जा रहा है, जिसकी सघन समीक्षा तहसीलदार और एसडीएम कर रहे हैं। इस अभियान का असर ये है कि नामांतरण, खाता विभाजन, सीमांकन, त्रुटि सुधार और डायवर्सन जैसे मामलों का 83.90% निराकरण हो चुका है।
डिजिटल वर्क में जबरदस्त प्रगति
नक्शा अपडेट का काम 66.36% तक पहुंच चुका है। डिजिटल हस्ताक्षर का काम 98.01% और मुआवजा वितरण 89.95% तक पूरा किया गया है। वहीं, स्वामित्व योजना में जिले ने 99.85% की उपलब्धि दर्ज की है।
राजस्व काम के लिए तहसीलदारों का बदला जिम्मा
काम में और तेजी लाने के लिए तहसीलदारों का कार्य विभाजन किया गया है। नवपदस्थ तहसीलदार पुष्पेन्द्र राज को बरमकेला का चार्ज दिया गया है, जबकि शनि पैकरा को भू-अभिलेख शाखा, जिला कार्यालय सारंगढ़-बिलाईगढ़ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
मुख्यमंत्री जनदर्शन में भी तेज रफ्तार
सीएम जनदर्शन में जिले में अब तक 1064 आवेदनों में से 1039 का निराकरण कर लिया गया है, केवल 25 मामले ही लंबित हैं। इसके साथ ही आयुष्मान भारत योजना में 90.10% और पेंशन वितरण में 94.59% लक्ष्य प्राप्त किया गया है।
कमिश्नर ने दिए कलेक्टर्स को सख्त निर्देश
बिलासपुर संभाग आयुक्त डॉ. सुनील जैन ने कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस में कहा कि कलेक्टर कोर्ट की सुनवाई के दिन दौरे पर न जाएं। अगर अचानक कोई जरूरी प्रोटोकॉल आ जाए तो इसकी सूचना आवेदक और प्रतिवादी दोनों को देनी होगी।
उन्होंने भू-अर्जन के मामलों में रिकॉर्ड दुरुस्त करने और पुराने भुगतान की जांच के भी निर्देश दिए। साथ ही सीएम जनदर्शन में मिले आवेदनों का गुणवत्ता के साथ निपटारा करने पर जोर दिया।
स्कूलों में रिटायर्ड कर्मियों की सेवा लेने का सुझाव
आयुक्त ने स्कूलों में पढ़ाई की गुणवत्ता सुधारने के लिए रिटायर्ड कर्मियों को प्रेरित कर उनकी सेवाएं लेने की बात कही। उनका मानना है कि इससे बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलेगी और स्कूलों का रिजल्ट सुधरेगा।
मनरेगा और लाइब्रेरी निर्माण पर विशेष ध्यान
भौतिक और रसायन लाइब्रेरी के निर्माण में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, मनरेगा के एसडीओ, तकनीकी सहायक और इंजीनियरों का सहयोग लेने के निर्देश भी दिए गए। इसके अलावा राजस्व प्रकरण, पौधारोपण, लोक सेवा गारंटी, अमृत सरोवर, एनआरसी, आयुष्मान वय वंदना, जाति प्रमाण पत्र, बिहान और लखपति दीदी योजना की भी समीक्षा की गई।
#Tags:
#सारंगढ़बिलाईगढ़ #राजस्वकाम #पटवारी #कलेक्टरकन्नौजे #कमिश्नरडॉजैन #छत्तीसगढ़न्यूज #CMJandarshan #मनरेगा #DigitalProgress #स्वामित्वयोजना