सेजस मदनपुर में वीरगाथा प्रोजेक्टके माध्यम से देशभक्ति जगाया गया, वन्दे मातरम गायन कर वीर सपूतों की जीवनी से प्रेरित हुए विद्यार्थी

शेयर करें...

Join WhatsApp Group Click Here

Share this News

रजकम्मा (पाली)- 7 नवंबर 2025(KRB24NEWS)

स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट विद्यालय मदनपुर में बंकिम चंद्र चटर्जी रचित वंदेमातरम गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर सामूहिक राष्ट्रीय गीत का गायन किया गया।तत्पश्चात शिक्षा और रक्षा मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जा रहे वीरगाथा प्रोजेक्ट के उद्देश्य को प्रभारी प्राचार्य पुष्पक साहू ने बताया।संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता विनोद जायसवाल ने छात्र-छात्राओं में देशभक्ति और नागरिक जिम्मेदारी विकसित करने हेतु गैलेंट्री अवार्ड विजेताओं की कहानियों,शहीदों के बहादुरी भरे कारनामे को आत्मसात करते हुए वीर सपूतों से प्रेरणा लेने को कहा।

कुमुदिनी राम ने छात्रों में रचनात्मकता एवं कौशल वृद्धि के लिए इस प्रोजेक्ट को उपयोगी बताया।कमलेश्वरी साहू ने निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से,कल्पना कुजूर और सितारा अग्रवाल ने फैंसी ड्रेस के माध्यम से प्रोजेक्ट के इस संस्करण को अविस्मरणीय बनाया।

मधु ने निबंध में प्रथम, मनीषा ने कविता में प्रथम और तनीषा,आरुषि खांडे,पदमा महंत,गीता,अंकिता यादव ने वीर महापुरुषों के वेशभूषा में सराहनीय प्रदर्शन किया।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम से किया गया।

Scroll to Top