शादी का झांसा देकर किया शोषण, पथरिया पुलिस ने 12 घंटे में दबोचा आरोपी को..

शेयर करें...

मुंगेली// पथरिया थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ शादी का झांसा देकर लगातार दैहिक शोषण करने वाले 73 वर्षीय आरोपी को पुलिस ने मात्र 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सालिकराम जोशी, ग्राम खपरी निवासी है, जो 2024 से महिला को पत्नी बनाकर रखने की बात कहकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। जब पीड़िता गर्भवती हो गई, तो आरोपी ने साथ निभाने से इंकार कर दिया। इसके बाद महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

Join WhatsApp Group Click Here

29 मई को पीड़िता ने पथरिया थाने में लिखित शिकायत दी, जिसमें बताया कि आरोपी उसे पत्नी बनाकर रखने का झांसा दे रहा था और अब वह मुकर गया है। महिला सात माह की गर्भवती है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई की और अपराध क्रमांक 114/2025 धारा 69, 64(2)(एम) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

जैसे ही मामला दर्ज हुआ, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर पथरिया पुलिस ने दबिश देना शुरू किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा और उप पुलिस अधीक्षक नवनीत पाटिल के मार्गदर्शन में टीम ने आरोपी की तलाश की। मुखबिर से सूचना मिलने पर ग्राम फूलवारी कलां में घेराबंदी की गई और आरोपी को पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म स्वीकार कर लिया।

30 मई को आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रघुवीर लाल चंद्रा, उप निरीक्षक नरेश साहू, कृष्ण कुमार टंडन, प्रआर. मुकेश कुर्रे, रवि जांगड़े, हलीश गेन्दले, रामकिशोर कश्यप, स्वारथ ध्रुव, जितेन्द्र राजपूत, कृष्णानंद साहू, विनोद बंजारे और सीनू सूर्यवंशी की अहम भूमिका रही।

Scroll to Top