शेयर करें...
मुंगेली पुलिस द्वारा महिला संबंधी अपराधों में लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना पथरिया में 02 जनवरी 2023 को प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम घुठेली निवासी ईश्वर वर्मा पिता कंचराम वर्मा ने जान से मारने की धमकी देकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया है एवं अपने मोबाईल में अश्लील वीडियो बनाकर वायरल किया है कि रिपोर्ट पर थाना पथरिया में अपराध कमांक 64/2023 धारा 509(ख) 376, 506, 34 भादवि 67, 67ए आई.टी. एक्ट एवं एस.सी.एस.टी. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया एवं पता तलाश शुरू किया गया।
Join WhatsApp Group
Click Here
प्रकरण में विवेचना के दौरान मुखबीरों की सूचना से फरार आरोपी ईश्वर वर्मा को बृजराज नगर उड़ीसा से गिरफ्तार कर सघन पूछताछ करने पर प्रार्थिया के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाना एवं वीडियो अपने दोस्त लोमश राजपूत को भेजना स्वीकार किया है, तथा लोमश राजपूत ने भी वीडियो को वायरल करना स्वीकार किया है, जिस पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
प्रकरण में विवेचना एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार कौशिक, सउनि राजाराम साहू, प्रधान आरक्षक यशवंत डाहिरे, आरक्षक भेलेश्वर जायसवाल, धमेन्द्र यादव, कविप्रकाश टोप्पो, अजय चन्द्राकर, एवं विरेन्द्र खुंटे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।